[ad_1]
अपनी माता के शव पर विलाप करते हुए परिजन। सोशल मीडिया
अंबाला सिटी। मनोचा अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन करवाने आई बुजुर्ग महिला की मौत की मौत हो गई। इस पर महिला के साथ आए परिजन भड़क गए और उन्होंने महिला के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया।
परिजन अस्पताल प्रबंधन पर महिला की मौत का कारण न बताने का आरोप लगा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस और आईएमए के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों की मांग थी कि चिकित्सक मौत के कारण बताएं। करीब डेढ़ घंटे बाद चिकित्सक आए और मरीज के परिजनों को समझाया।
इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर अपने घर की ओर चले गए। इस संबंध में मनोचा अस्पताल में चिकित्सक डॉ़ दीप्ती मनोचा से पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, मगर उन्होंने इस मामले को लेकर बात नहीं की और फोन कट कर दिया।
दोपहर को ऑपरेशन के लिए लाया था बेटा
अंबाला छावनी से आए मृतक महिला के पुत्र उपेन ने बताया कि वीरवार दोपहर तीन बजे वह अपनी माता को आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए लाए थे। ऑपरेशन के दौरान ही उसकी माता की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद वह उसे लेकर एक अन्य निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया। उपेन का आरोप है कि जब वह मनोचा अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने मौत का कारण बताने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर रोष प्रकट किया।
[ad_2]
Source link