in

Fatehabad News: नायब तहसीलदार ने सड़क पर घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचा बचाई जान Haryana Circle News

[ad_1]

The Naib Tehsildar saved the life of an injured youth lying on the road by taking him to the hospital

जाखल में सड़क हादसे में घायल युवक जिसे नायब तहसीलदार ने अस्पताल पहुंचाया

जाखल। सड़क हादसे में घायल हुए बाइक सवार को तहसीलदार रसविंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी में ले जाकर समय रहते अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने उन लोगों के सामने उदाहरण पेश किया है जो हादसा देख किसी झंझट में नहीं पड़ना चाहते और मौके से निकल जाते हैं।

नायब तहसीलदार रसविंद्र सिंह वीरवार दोपहर बाद किसी कार्य के लिए जाखल से गांव तलवाड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था और उसके सिर पर काफी चोट लगी हुई थी। उसके इर्द गिर्द लोगों की भीड़ थी। लोग एंबुलेंस आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

ऐसे में रसविंद्र सिंह ने समय बर्बाद न करते हुए घायल गांव तलवाड़ा निवासी रमेश कुमार को तुरंत अपनी गाड़ी में बैठा कर जाखल के अस्पताल में पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपने गांव तलवाड़ा से जाखल की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक फिसल गई और वह सड़क पर जा गिरा। जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया।

-तहसील के कार्य को लेकर जाखल से कुलां की तरफ जा रहा था। तलवाड़ा गांव से पहले ही मुझे एक घायल व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे लेकर उसे तुरंत उपचार के लिए जाखल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। वहीं मौके पर डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया था।

-रसविंद्र सिंह धून, नायब तहसीलदार, जाखल।

– घायल को प्राथमिक उपचार दे दिया गया था। परंतु उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

-डॉ. राजेश क्रांति, एसएमओ, जाखल

[ad_2]

सिरसा के रानिया में फायरिंग: पुराने विवाद में पिता-पुत्र ने चलाई गोलियां, एक नाबालिग सहित चार लोग घायल Latest Haryana News

Sirsa News: उठान की गति धीमी होने से धान से अटी मंडी, रातभर बाहर इंतजार कर रहे किसान Latest Haryana News