[ad_1]
बवानीखेड़ा में हाई-मास्ट लाइट का ऑपन बॉक्स दिखाता क्षेत्रवासी।
बवानीखेड़ा। कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित शहीद गुलाब सिंह पार्क के सामने स्थित शहर को जगमग करने वाली हाई-मास्ट लाइट के पोल के साथ लगा बॉक्स हादसे को निमंत्रण दे रहा है। जबकि प्रशासन इससे बेखबर दिखाई देते हुए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
कस्बे में हाई-मास्ट लाइटों व स्ट्रीट लाइटों के लिए मुख्य मार्ग पर लाइटों के लिए एक बॉक्स लगाया हुआ है। यहां कुछ ही लाइटें रात्रि के समय जलती हुई दिखाई देती हैं। कस्बे में लगी शहीद गुलाब सिंह पार्क के सामने व बड़ा गौरवा में हाई-मास्ट लाइट जो पिछले काफी समय से बंद पड़ी है।
इसके बिजली सप्लाई का बॉक्स जो इसके साथ स्थापित है। वह बिना ढक्कन के खुला रहता है। इसमें हर समय करंट मौजूद रहता है। शहरवासियों एवं दुकानदारों में ओम प्रकाश, संदीप, जगदीप, नवीन सैनी, हनुमान पारासर, दीपू, नवरंग ने बताया कि इस स्थान पर दर्जनों रेहड़ियां लगती हैं।
सैकड़ों की संख्या में ग्राहक इन रेहड़ियों पर सामान लेने आते हैं। यदि किसी कारणवश इस बॉक्स की चपेट में कोई आ जाता है तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। लेकिन प्रशासन किसी बड़े हादसे के इंतजार में दिखाई दे रहा है। वर्षों से यहां की दशा बिगड़ी हुई है। लाइट नहीं जलने के कारण चोरी होने के मामलों में इजाफा हो रहा है।
मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसा है तो वे मुआयना करवाकर इसे दुरूस्त करवाने का काम करेंगे। ताकि कोई अनहोनी नहीं हो।
– विनय कुमार, नगर पालिका सचिव, बवानीखेड़ा।
[ad_2]
Bhiwani News: हाई-मास्ट लाइट के पोल के साथ लगा बॉक्स दे रहा हादसों को निमंत्रण