in

Charkhi Dadri News: जेल पहुंचकर सीजेएम ने जांची व्यवस्थाएं Latest Haryana News

[ad_1]

loader

CJM checked the arrangements after reaching the jail

निरीक्षण के दौरान बंदियों व कैदियों से बातचीत करते सीजेएम संजीव काजला।



चरखी दादरी। सीजेएम संजीव काजला ने वीरवार को झज्जर जिला कारागार का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला व सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार के निर्देशानुसार किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम संजीव काजला ने कहा है कि जेल में किसी बंदी को कानूनी सहायता की आवश्यकता है तो प्राधिकरण उनकी मदद कर सकता है।

उन्होंने कहा कि आरोपी मामूली केस में कानूनी सहायता नहीं मिलने के कारण लंबे समय से जेल में रह रहा है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता ले सकता है। जेल पहुंचने के बाद सीजेएम ने बंदियों से बातचीत की और पुरुष बैरक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कैदियों के रहन-सहन, खान पान, पुस्तकालय, साफ-सफाई व चिकित्सा सेवा आदि का भी अवलोकन किया। साथ ही कैदियों व बंदियों से जेल में बिताई गई अवधि के बारे में पूछताछ की। उन्होंने बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही निर्देश दिए कि दादरी जिला के किसी बंदी को कानूनी मदद की आवश्यकता हो तो डीएलएसए कार्यालय को सूचित किया जाए। इस अवसर पर जेल उप अधीक्षक अमित अत्री सहित भी मौजूद रहे।

[ad_2]
Charkhi Dadri News: जेल पहुंचकर सीजेएम ने जांची व्यवस्थाएं

Jind News: दूसरे दिन पॉलिथिन का प्रयोग करने वाले 10 व अतिक्रमण करने वाले दो दुकानदारों के काटे चालान haryanacircle.com

Hisar News: दिशा कमेटी की पहली बैठक में सांसद जयप्रकाश ने पूछा- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी 168975 से 83058 कैसे हो गए, बोले-संसद में उठाऊंगा मुद्दा Latest Haryana News