in

Jind News: दूसरे दिन पॉलिथिन का प्रयोग करने वाले 10 व अतिक्रमण करने वाले दो दुकानदारों के काटे चालान haryanacircle.com

[ad_1]

loader

On the second day, challans were issued to 10 shopkeepers who used polythene and two who encroached.

21जेएनडी27: मेडिकल स्टोर पर पालिथिन का प्रयोग करने पर चालान करते हुए कर्मचारी।



नरवाना। नगर परिषद द्वारा दूसरे दिन भी शहर में पॉलिथिन मुक्त अभियान चलाया गया। पॉलिथिन मुक्त अभियान के तहत वीरवार को नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा शहर के न्यू बस स्टेंड, नेहरू पार्क के पास दुकानदारों द्वारा पॉलिथिन प्रयोग किए जाने व अतिक्रमण किए जाने को लेकर चालान किए।

इस दौरान बस स्टैड के पास फल व सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को भी पालिथिन का प्रयोग न करने बारे समझाया। एसआई विशाल ने बताया कि शहर के न्यू बस स्टैंड के नजदीक 10 दुकानदारों के पालिथिन प्रयोग किए जाने पर चालान काटे गए। वहीं दुकानदार जो अपनी दुकान को आगे तक बढ़ाकर अतिक्रमण किए हुए थे। ऐसे दो दुकानदारों के भी चालान काटे गए। इस दौरान सभी कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों को हिदायत दी गई कि नियमों के अनुसार व पालिथिन का प्रयोग नहीं करें। इस अवसर पर राकेश, सुदीप नैन, बंटी व तरसेम दरौगा मौजूद रहे।

[ad_2]

Police report reveals assault allegations against Pete Hegseth Today World News

Charkhi Dadri News: जेल पहुंचकर सीजेएम ने जांची व्यवस्थाएं Latest Haryana News