in

Mahendragarh-Narnaul News: रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति फैलाई जागरूकता haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। राजकीय महिला महाविद्यालय में शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इको क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इन सभी गतिविधियों की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरपी सिंह द्वारा की गई। छात्राओं ने विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों जैसे पर्यावरण प्रदूषण, बढ़ते हुए ग्रीन हाउस गैस व ग्लोबल वार्मिंग जैसे विषयों पर पोस्टर के माध्यम से जागरूकता फैलाई। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण व बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से छात्राओं ने लोगों से शहर को प्लास्टिक फ्री करने की अपील की। वहीं कचरे को जलाने की अपेक्षा डस्टबिन में डालने का आग्रह किया।

इको क्लब संयोजिका साधना यादव ने बताया वीरवार को शहर का एक्यूआई 184 रहा, जो कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इन गतिविधियों को करवाने में इको क्लब फैकल्टी रिप्रजेंटेटिव डॉ. सुनीता जाखड़, डॉ. सोनम, डॉ. रेखा, डॉ. शुभलता, डॉ. श्वेता व स्टूडेंट रिप्रजेंटेटिव भावना व पलक का सक्रिय योगदान रहा ।इस अवसर पर डॉक्टर सुनील, डॉक्टर शर्मिला व संजेश भी उपस्थित थे।

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति फैलाई जागरूकता

Politics between polls Today World News

Police report reveals assault allegations against Pete Hegseth Today World News