in

Karnal News: धूप खिलने से दिन का तापमान बढ़ा, रातें हुई ठंडी Latest Haryana News

[ad_1]

करनाल। जिले में रात को हल्का कोहरा रहने के बाद बुधवार की सुबह धूप खिली तो अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि रात में ठंड में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी हल्का कोहरा तो रहेगा लेकिन मौसम खुश्क रहेगा। 23 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके बाद मौसम में बदलाव संभावित है।

जिले में दो दिन पहले तक घना कोहरा रहा लेकिन मंगलवार और बुधवार को कोहरे से राहत मिली। बुधवार की सुबह से ही धूप खिली तो लोग घरों से बाहर व छतों पर धूप सेंकते भी दिखे। पार्कों में भी चहल पहल रही। हालांकि रात के दौरान अभी हल्का कोहरा वातावरण में दिखाई दे रहा है। हालांकि दृश्यता अधिक कम नहीं है, जिसके कारण हाईवे पर भी यातायात सामान्य ही रहा। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (सीएसएसआरआई) की जिला मौसम वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 25.5 था। न्यूनतम तापमान 9.6 से घटकर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी 22 नवंबर तक मौसम खुश्क और साफ रह सकता है। इसके बाद एक बार फिर कोहरा बढने की संभावना है। 23 नवंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, यदि ऐसा होता है तो मौसम में बदलाव संभावित है। 22 व 23 नवंबर को कोहरे की स्थिति बन सकती है।

इधर, जिले की फिजा में प्रदूषण कई दिनों से बढ़ा हुआ है, हालांकि मंगलवार की अपेक्षा वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ा सुधार हुआ है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 252 था लेकिन बुधवार को 137 तक पहुंच गया। जिससे लोगों को राहत मिली।

[ad_2]
Karnal News: धूप खिलने से दिन का तापमान बढ़ा, रातें हुई ठंडी

Karnal News: मशीन से गिरने पर हुई फोरमैन की मौत Latest Haryana News

Karnal News: नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कराने वाले 47 लोगों पर 45 लाख का जुर्माना Latest Haryana News