in

VIDEO : 55 किलो भारवर्ग में इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा का जयकर्ण प्रथम Latest Haryana News

[ad_1]

VIDEO : In the 55 kg weight category, Indira Gandhi National College Ladwa's Jaikaran was first

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतर-कॉलेज कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटर वीरवार को हुआ। इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के करीब 130 खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं। विश्वविद्यालय के इनडोर हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों के खिलाड़ी प्रतिभा दिखा रहे हैं। विजेता खिलाड़ियों को सम्मान समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

खेल निदेशक डॉ. डीएस राणा ने बताया कि कराटे प्रतियोगिता में 55 किलो भारवर्ग में इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा के जयकर्ण ने पहला स्थान हासिल किया तथा राजीव गांधी कॉलेज साहा के समीर ने दूसरा, एसडी पीजी कॉलेज पानीपत सोमित और गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के सूरज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 50 किलो भारवर्ग में एसए जैन कॉलेज अंबाला के सोहिल ने पहला, एसडी पीजी कॉलेज अंबाला के प्रणव गुप्ता दूसरे तथा गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के अर्पित और आर्य पीजी कॉलेज के कार्तिक चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि 61 किलो भारवर्ग में एसए जैन कॉलेज अंबाला के सर्वेश ने पहला, आईजीएन लाडवा के अंकित दूसरे तथा गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के कर्मवीर और राजीव गांधी कॉलेज के कुनाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कराटे कोच सुशील शर्मा ने बताया कि 67 किलो भारवर्ग में एसए जैन कॉलेज अंबाला के सचिन ने पहला स्थान हासिल किया तथा एसडी पीजी कॉलेज पानीपत के जतिन ने दूसरा तथा भगवान परशुराम कॉलेज के सागर और गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के साहिल शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 75 किलो भारवर्ग में एसए जैन कॉलेज अंबाला के प्रीक्षित पहले, भगवान परशुराम कॉलेज के अंकित दूसरे तथा गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के प्रिंस और एसडी अंबाला के जसपाल तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि अंतर कॉलेज कराटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नार्थ-ईस्ट कराटे चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

[ad_2]
VIDEO : 55 किलो भारवर्ग में इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा का जयकर्ण प्रथम

VIDEO : हरियाणा पंचायती राज विभाग का पावर ग्रिड संग करार, सुधरेंगे 658 गांव के श्मशान घाट Latest Haryana News

हाथ लगाते ही खुल जाएगा ये ताला! मार्केट में आया फिंगरप्रिंट लॉक, जानें कितनी है कीमत Today Tech News