in

Sirsa News: रोड़ी में 22 वर्षीय युवक की नशे से मौत, पांच दिन पहले मिला था बेहोश Latest Haryana News

[ad_1]

22 year old youth dies due to intoxication in Rodi, was found unconscious five days ago

 चिट्टा खरीदकर ले जा रहे गाड़ी चालक को रोकने के लिए बैरिकड्स लगाते पुलिस कर्मी।    स्रोत : वीडि

संवाद न्यूज एजेंसी

रोड़ी। पंजाब की सीमा से सटे गांव रोड़ी क्षेत्र में चिट्टे के नशे से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में मातम छा गया। युवक का उपचार बठिंडा के एक अस्पताल में चल रहा था। शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल लाया गया है। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव का वीरवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों के अनुसार युवक चार से पांच साल से चिट्टे का नशा कर रहा था। वे चार भाई बहन है। उसका छोटा भाई बीए में पढ़ाई कर रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक घर का बड़ा बेटा था। जब वह 17-18 साल का था, तभी पता नहीं कैसे नशे की लत में पड़ गया। कई बार उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाफी साबित हुई।

पांच दिन पहले गांव के लोगों को वह बेहोशी की हालत में मिला था। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस उसे बेहोशी की हालत में पंजाब के सरदूलगढ़ स्थित निजी अस्पताल में लेकर गई। यहां उसे दाखिल करवाकर उपचार शुरू करवाया गया। इसके साथ ही परिजनों को सूचित किया। चिकित्सकों ने युवक की नाजुक हालत देखते हुए बठिंडा के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

पिता बोले- सोचा था बेटा बड़ा होकर काम करेगा तो परिवार के हालात सुधरेंगे, मगर और खराब हो गए

परिजनों ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर होता है। बेटे की नशे की लत ने परिवार की हालत और खराब कर दी। पिता ने कहा कि सोचा था कि बेटा बड़ा होकर काम करेगा तो परिवार के हालात सुधरेंगे। प्रशासन से मांग है कि युवाओं को अकाल मौत से बचाए। ग्रामीणों ने कहा कि रोड़ी क्षेत्र में चिट्टे और मेडिकल नशे से एक साल में 10 से ज्यादा युवाओं की मौत हो गई। प्रशासन से मांग है कि नशे की तस्करी पर रोक लगाए और राज्य सीमा पूरी तरह से सील कर दे।

चिट्टा खरीदकर ले जा रहे वाहन चालक को नाके पर रोकने का प्रयास, गलियों से भागा निकाल चालक

गांव रोडी के अंदर दिन के समय खुलेआम कुछ लोग अपने घरों से चिट्टा बेचते है। बड़े घरों से लेकर गरीब , मजदूर लोग चिट्टा खरीदते है। कभी सिरसा की विधानसभा रहा रोडी क्षेत्र इन दिनों नशे का गढ़ बना हुआ है। नशा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहे हैं। बुधवार को रोड़ी के सूरतिया रोड पर बसे आबादी क्षेत्र में एक घर से चिट्टा खरीदने के लिए एक गाड़ी चालक आया। इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गाड़ी चालक को रोकने के लिए रोड पर बैरिकेड्स लगा दिए। गाड़ी चालक ने तेज गति से आया और नाके से पहले एक गली में गाड़ी मोड़ दी। पुलिस कर्मचारी भागकर दूसरी ओर चौक पर पहुंचे तो युवक तेजी से गाड़ी लेकर फरार हो गया। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नशा खरीदने वाले ने पुलिस नाके से भागने का प्रयास किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम से रिपोर्ट लेने के बाद कार्रवाई होगी। नशा तस्कर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। – राजबाला, रोड़ी थाना प्रभारी।

 चिट्टा खरीदकर ले जा रहे गाड़ी चालक को रोकने के लिए बैरिकड्स लगाते पुलिस कर्मी।    स्रोत : वीडि

 चिट्टा खरीदकर ले जा रहे गाड़ी चालक को रोकने के लिए बैरिकड्स लगाते पुलिस कर्मी।    स्रोत : वीडि

[ad_2]
Sirsa News: रोड़ी में 22 वर्षीय युवक की नशे से मौत, पांच दिन पहले मिला था बेहोश

VIDEO : कुरुक्षेत्र में अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन Latest Haryana News

VIDEO : ग्रिड से निकाले गए कर्मचारी के साथ आए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के पदाधिकारी, शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल Chandigarh News Updates