in

Fatehabad News: दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, जिले के 708 युवा प्रतिभागी देंगे अपनी प्रस्तुति Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिलास्तरीय युवा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोड़िया खेड़ा के सभागार हाल में शुरू हो गया। महोत्सव में राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा हरियाणवी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने युवा शक्ति को अपने जीवन में अनुशासन का पालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी लोक संस्कृति से जुड़कर रहेंगे तो समाज और देश के अच्छे नागरिक बन पाएंगे।

इस मौके पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई भोड़िया खेड़ा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के लगभग 708 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस युवा महोत्सव में लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी के अलावा साइंस मेले सहित कुल 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा यह युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस जिलास्तरीय महोत्सव में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर एसडीएम डॉ. जयवीर यादव, प्राचार्य डॉ. लखबीर कौर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भीम लांबा, ब्लॉक समिति चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल कुमार, अनिल सिहाग धांगड़, जिले सिंह बराला, पूर्व सरपंच सिमरनजीत, किरणपाल, जयदीप बराला, कमलदीप धुंधवाल आदि मौजूद रहे।

[ad_2]

Sirsa News: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहन चालकों का चालान Latest Haryana News

Sirsa News: मुख्यमंत्री ने सिरसावासियों को दी कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की सौगात, बोले- प्रदेश के हर जिले में अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा करवाई जाएगी मुहैया Latest Haryana News