Ambala News: पूर्व भाजपा प्रवक्ता से 61 लाख रुपये बरामद Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला। बिहार के समस्तीपुर जिले के पूर्व भाजपा प्रवक्ता पंकज कुमार व उसके दो सहयोगियों की ओर से की गई 1.90 करोड़ की लूट में से 61 लाख रुपये की नकदी व गहनों की बरामदगी जीआरपी ने कर ली है। जीआरपी की टीम मंगलवार सुबह बिहार से लौटी और मामले की जानकारी एसपी रेलवे नितिका गहलोत को दी।

पकड़े गए तीनों आरोपियों का रिमांड बुधवार को खत्म हो रहा है, ऐसे में तथ्यों और बरामद की गई नकदी सहित गहनों की रिकवरी को आधार बनाकर दोबारा कोर्ट से रिमांड मांगा जाएगा ताकि मामले की पूरी गहनता से जांच-पड़ताल हो सके।

खन्ना निवासी और लोहे के व्यापारी नरेश जोशी की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज किया था। पीड़ित ने बताया था कि वो दो बैग में नकदी लेकर अपने चाचा के साथ ट्रेन नंबर 15707 आम्रपाली में समस्तीपुर से अंबाला आ रहे थे। ट्रेन के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही चार से पांच युवक उनके पास आए और उन्होंने खुद को एसटीएफ के कर्मचारी बताया।

उन्होंने डरा-धमकाकर बैग छीन लिए। जब सुरेश जोशी ने आरोपियों की तलाश की तो वो नहीं मिले क्योंकि वो नकदी से भरी राशि को लेकर आरोपी बीच रास्ते उतर गए थे। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अंबाला जीआरपी को दी। इस मामले में जीआरपी ने पंकज कुमार, कौशल कुमार व रजनीश को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया था और उनसे कुछ नकदी, गहने व इनोवा गाड़ी जब्त की थी। संवाद

[ad_2]

Source link