बजट 2026 की तैयारी पूरी, नॉर्थ-ब्लॉक में हुई हलवा सेरेमनी: सीतारमण ने अधिकारियों का मुंह मीठा कराया, 1 फरवरी को पेश होगा पेपरलेस बजट Business News & Hub

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (27 जनवरी) को पारंपरिक ‘हलवा सेरेमनी’ में हिस्सा लिया। यह रस्म बजट 2026-27 की तैयारी के अंतिम चरण का प्रतीक है। बजट 1 फरवरी को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

खास बात यह है कि इस बार बजट बनाने वाली टीम को नॉर्थ ब्लॉक के पुराने बेसमेंट में शिफ्ट होना पड़ा है, क्योंकि मंत्रालय के नए ऑफिस ‘कर्तव्य भवन’ में प्रिंटिंग प्रेस की सुविधा नहीं है।

नॉर्थ ब्लॉक में हुई रस्म, अब लॉक-इन पीरियड शुरू

हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट बनाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का ‘लॉक-इन’ पीरियड शुरू हो गया है। अब बजट पेश होने तक ये सभी अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहेंगे। बाहरी दुनिया से इनका संपर्क पूरी तरह कटा रहेगा।

वित्त मंत्री ने इस दौरान बजट प्रेस का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और मंत्रालय के सभी सचिव मौजूद रहे।

नए ऑफिस से पुराने बेसमेंट में लौटी बजट की टीम

सितंबर 2025 में वित्त मंत्री और उनकी टीम को ऐतिहासिक नॉर्थ ब्लॉक से आधुनिक ‘कर्तव्य भवन-I’ में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन बजट की गोपनीयता और छपाई के लिए टीम को वापस नॉर्थ ब्लॉक भेजा गया। नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही बजट की प्रिंटिंग प्रेस स्थित है, जबकि नए सचिवालय में अभी ऐसी व्यवस्था नहीं है।

सीतारमण का लगातार 9वां बजट: GDP ग्रोथ पर नजर

निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 को लगातार अपना 9वां बजट (पूर्ण और अंतरिम मिलाकर) पेश करेंगी। यह बजट ऐसे समय में आ रहा है जब दुनिया भर में भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारत की GDP ग्रोथ चालू वित्त वर्ष में 7.6% रहने का अनुमान है। बजट से मिडिल क्लास और टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें हैं।

2026 का बजट भी पेपरलेस होगा, मोबाइल एप पर मिलेगा डेटा

पिछली पांच बार की तरह इस बार भी बजट पूरी तरह डिजिटल यानी पेपरलेस होगा। संसद में वित्त मंत्री का भाषण खत्म होने के बाद सभी बजट दस्तावेज यूनियन बजट मोबाइल एप पर उपलब्ध हो जाएंगे।

यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में है और इसे एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है। सांसद और आम जनता इस एप पर एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट और फाइनेंस बिल जैसे दस्तावेज देख सकेंगे।

क्या है हलवा सेरेमनी और क्यों है जरूरी?

  • बजट पेश होने के कुछ दिन पहले यह रस्म निभाई जाती है। भारतीय परंपरा में किसी भी शुभ काम की शुरुआत मीठे से की जाती है।
  • हलवा बनने के बाद उन अधिकारियों को ‘नजरबंद’ कर दिया जाता है, जो बजट की ड्राफ्टिंग और प्रिंटिंग से जुड़े होते हैं।
  • यह गोपनीयता बनाए रखने के लिए किया जाता है ताकि बजट की कोई भी जानकारी लीक न हो।

ये खबर भी पढ़ें…

बजट उम्मीद- डबल पेनल्टी खत्म करने जैसे प्रस्तावों पर नजर: पति-पत्नी को संयुक्त टैक्स रिटर्न का विकल्प देने पर विचार संभव

आम बजट में मध्यम वर्ग और टैक्स पेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। पति-पत्नी को संयुक्त रूप से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का विकल्प देने पर विचार हो सकता है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सुझाव दिया है कि शादीशुदा जोड़ों को अलग-अलग रिटर्न के बजाय एक रिटर्न की सुविधा मिले, जिसमें टैक्स स्लैब और छूट संयुक्त रूप से लागू हों। पूरी खबर पढ़ें…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/union-finance-minister-nirmala-sitharaman-halwa-ceremony-paperless-budget-feb-1-137055939.html