[ad_1]
Last Updated:
Haryana Weather Live: हरियाणा में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन ठंड अभी भी बनी हुई है. कई जिलों में पारा सामान्य से नीचे रहा. बारिश नहीं हुई। 28–29 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट है. किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
फरीदाबाद: हरियाणा में दिन का तापमान पिछले कुछ दिनों से थोड़ा बढ़ा है, लेकिन ठंड का अहसास अभी भी बना हुआ है. औसतन दो डिग्री की बढ़त तो दर्ज हुई फिर भी पारा अब भी सामान्य से करीब दो डिग्री कम है. सबसे ज्यादा तापमान इस बार पलवल में देखने को मिला. यहां ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन ने 21.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया.
फरीदाबाद में 26 जनवरी को मौसम बढ़िया था. अच्छी धूप और साथ में ठंडी हवा मिलकर दिन को काफी खुशनुमा बना दिया. अगर बाकी शहरों की बात करें तो चंडीगढ़ में पारा 20.9 डिग्री तक पहुंचा, यानि एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी. अंबाला में 20.3 डिग्री और यहां भी करीब ढाई डिग्री का उछाल देखने को मिला. हिसार में तापमान 19.5 डिग्री रहा लेकिन यह अब भी सामान्य से दो डिग्री कम ही है. करनाल में 19.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहां भी ढाई डिग्री की बढ़त रही.
नारनौल में तो बस 14 डिग्री तक ही पारा पहुंच पाया सामान्य से 8.5 डिग्री कम. मतलब वहां ठंड ने ज्यादा जोर दिखाया. रोहतक में 18.9 डिग्री रहा. यानी सामान्य से तीन डिग्री कम. फरीदाबाद का तापमान 20.6 डिग्री पहुंचा और यहां करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई. गुरुग्राम में 20.7 डिग्री रहा. यहां साढ़े चार डिग्री का बड़ा उछाल मिला. झज्जर के जिंद में 19.3 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 19.6, मेवात (नूह) में 18.9 और पानीपत के उझाना में 19.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. सिरसा में 20.6 डिग्री और यमुनानगर के हथिनकुंड बैराज पर 19.2 डिग्री मापा गया.
बारिश की बात करें तो पूरे हरियाणा में एक बूंद भी नहीं गिरी. सभी जगह शून्य मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई. यानि मौसम पूरी तरह सूखा रहा. दिन में धूप से हल्की गर्माहट महसूस हुई मगर सुबह और रात की ठंड कम नहीं हुई. खासतौर पर नारनौल जैसी जगहों पर जहां तापमान वैसे भी काफी नीचे चल रहा है. कुल मिलाकर अब थोड़ा सुधार तो आया है मगर जनवरी वाली ठंड अभी भी है. किसानों के लिए हालात ठीक हैं. न बारिश हुई न तापमान ज्यादा बढ़ा. दक्षिणी हरियाणा में हल्की गर्मी रही, लेकिन उत्तर और पश्चिम के इलाकों में ठंड का असर साफ नजर आया. कई जगहों पर शीतलहर का अलर्ट जारी है, जो 28 और 29 जनवरी तक रहने वाला है. ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को खास ख्याल रखना चाहिए.
मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि फसलों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं और हालात को देखकर ही खेत में काम करें. लोगों से भी कहा गया है कि ठंड में गर्म कपड़े पहनें और बेवजह बाहर घूमने से बचें.
About the Author
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ें
[ad_2]


