कंगना रनोट की मानहानि केस में पेशी आज: बठिंडा कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेश; फैसले की संभावना – Bathinda News Chandigarh News Updates

[ad_1]

सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट व बुजुर्ग महिला महिंदर कौर।

सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट आज मानहानि मामले में बठिंडा की विशेष अदालत में पेश होगी। उनकी यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने कंगना रनोट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की अनुमति दी थी। यह स

.

इसी बीच आज पासपोर्ट जब्ती से जुड़े एक अन्य मामले में भी कोर्ट का फैसला आने की संभावना है। यह मामला दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान शुरू हुआ था। बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जडिया की महिंदर कौर ने एक याचिका दायर की थी।

कंगना ने बुजुर्ग महिला का उड़ाया था मजाक- कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि किसान आंदोलन में महिलाएं 100 रुपए में शामिल होती हैं। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक पोस्ट पर कमेंट भी किया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की फोटो थी।

एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हाहाहा, ये वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन में भारत की पावरफुल महिला होने पर फीचर किया गया था, वो 100 रुपए में उपलब्ध है। पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारत के लिए शर्मनाक तरीके से इंटरनेशनल पीआर को हाईजैक कर लिया है। हमें इंटरनेशनल लेवल पर बोलने के लिए अपने ही लोगों की जरूरत है।​​​​ बुजुर्ग महिला पर कंगना ने ये पोस्ट किया था और उनका मजाक उड़ाया था।

कंगना रनोट का वह ट्वीट, जो विवाद की वजह बना।

कंगना रनोट का वह ट्वीट, जो विवाद की वजह बना।

बुजुर्ग महिला ने साल 2021 में किया था केस- बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ में रहने वाली महिंदर कौर (81) ने कंगना के ट्वीट के बाद 4 जनवरी 2021 को मानहानि का केस दायर किया था। करीब 13 महीने सुनवाई चली, जिसके बाद बठिंडा की अदालत ने कंगना को समन जारी करते हुए पेश होने का आदेश दिया था।

इसके बाद कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राहत की याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं। जहां से भी कंगना को राहत नहीं मिली है।

बुजुर्ग महिला का कंगना पर पलटवार

  • कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है- कंगना के ट्वीट के बाद जब मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया, तो एक टीवी चैनल से बातचीत में मोहिंदर कौर ने कहा था कि, “कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है। वह कमली (पागल) है। उसने जो कुछ भी कहा, उस पर लानत है। कंगना को क्या पता कि किसान की कमाई क्या होती है। जब पसीना बहता है, खून गर्म होता है, तब कहीं पैसा आता है। किसानी से पैसा कमाना बहुत मुश्किल है। कंगना ने मुझ पर बहुत गलत तोहमत लगाई है।
  • मुझे 100 रुपए से क्या करना है- मोहिंदर कौर ने इसी इंटरव्यू में कंगना के 100 रुपए वाले कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि उनके खेतों में काम खत्म नहीं होते, ऐसे में वे 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाएंगी। कंगना ने जो कुछ कहा है, वह गलत बात है। कभी किसी के लिए गलत नहीं बोलना चाहिए।

[ad_2]
कंगना रनोट की मानहानि केस में पेशी आज: बठिंडा कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी पेश; फैसले की संभावना – Bathinda News