[ad_1]
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टर माइंड आतंकी गोल्डी बराड़ के खिलाफ पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस थाना सदर,् श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस ने उन्हें दो साल पुराने मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी अमृतसर में दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। आरोपियों की पहचान शमशेर सिंह और उसकी पत्नी प्रीतपाल के रूप में हुई है, जिन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया। जिस मामले में गिरफ्तारी हुई, उसकी एफआईआर तीन दिसंबर 2024 को दर्ज की गई थी। यह केस गांव उडेकरन के एक निवासी की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4), 351(1) और 351(3) के तहत दर्ज किया गया। उन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा। फोन कर मांगी थी 50 लाख की रंगदारी शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पिछले 33 सालों से शिक्षा विभाग में तैनात है। 27 नवंबर 2024 को सुबह के समय वह स्कूल में अपनी ड्यूटी पर था। उस समय सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे के बीच उसे व्हाट्सऐप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई। जब उसने फोन उठाया तो दूसरी तरफ बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को बंबीहा गैंग का सदस्य बताया। साथ ही उससे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और जान से मारने की धमकियां दी गईं। कॉल करने वाले ने उसे धमकाया कि इस कॉल को हल्के में न ले। अगर पैसों का इंतजाम नहीं किया गया तो उसके परिवार के सदस्यों को नुकसान उठाना पड़ेगा और वह उन्हें भी जान से मार देगा। उसने यह भी कहा कि उसे शिकायतकर्ता के परिवार और घर की पूरी जानकारी है। आरोपी की कॉल्स का यह सिलसिला एक बार नहीं, बल्कि उसी दिन कई बार चला, जिससे वह काफी डर गया। हफ्ते बाद दोबारा कॉल तो शिकायत दी इसके बाद छह दिन बीत जाने के बाद, तीन दिसंबर को फिर कॉल आई, जब वह गांव में कहीं जा रहा था। डर के कारण उसने कॉल नहीं उठाई। उसने बताया कि वह पूरे दिन मानसिक रूप से परेशान रहा। आखिरकार उसने यह सारी बात अपने घर में बताई। परिवार की सलाह के बाद वह इस संबंध में पुलिस थाना सदर, श्री मुक्तसर साहिब पहुंचा और उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की, जो बार-बार जान से मारने की धमकियां दे रहा था और फिरौती मांग रहा था। पुलिस ने केस कर लिया था दर्ज मुक्तसर साहिब पुलिस के मुताबिक, जब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई, उस समय बंबीहा गैंग और गोल्डी बराड़ साथ-साथ काम कर रहे थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गोल्डी के परिजनों के पास आय का कोई वैध स्रोत नहीं था और वे कथित तौर पर फिरौती से मिली रकम पर ही गुजर-बसर कर रहे थे। चचेरे भाई की हत्या हो हुई तो बना गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। साल 1994 में जन्म हुआ, माता पिता ने नाम रखा सतविंदर सिंह। पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। बेटे को भी पढ़ा लिखा कर काबिल बनना चाहते थे, लेकिन सतविंदर उर्फ गोल्डी ने तो अपनी अलग ही राह चुन ली थी। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या हो गई। गुरलाल को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एक क्लब के बाहर 11 अक्टूबर 2020 की रात गोली मारी गई। वह पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) का छात्र नेता था। गुरलाल बराड़ लॉरेंस बिश्नोई का सबसे करीबी था। गुरलाल बराड़ और लॉरेंस पंजाब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) से जुड़े रहे। गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अब नई जंग की शुरुआत है, सड़कों पर खून नहीं सूखेगा। हत्या का बदला लेकर कनाडा भाग गया इस हत्या का बदला लेने के लिए गोल्डी ने क्राइम का रास्ता चुना। गोल्डी गैंगस्टर्स के संपर्क में आया। जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई से भी इसकी मुलाकात हुई। फिर गोल्डी ने अपने भाई के कत्ल के आरोपी फरीदकोट में जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह की 8 फरवरी 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद गोल्डी गुपचुप तरीके से स्टूडेंट वीजा पर कनाडा भाग गया। पुलिस के मुताबिक गोल्डी चेहरा बदल-बदलकर कनाडा में रहता है ताकि पकड़ में ना आ सके। पुलिस के पास इसकी 5 अलग-अलग रूपों की तस्वीरें हैं। गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।
[ad_2]
आतंकी गोल्डी बराड़ के पेरेंट्स अरेस्ट: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतसर के होटल से दबोचे, दो साल पुराने केस में हुई कार्रवाई – Muktsar News

