वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड रिलीज: क्वेंटिन सैम्प्सन और शमार जोसेफ को पहली बार मौका; विकेटकीपर शाई होप कप्तानी करेंगे Today Sports News

[ad_1]


वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 प्लेयर्स का स्क्वॉड रिलीज कर दिया। बैटर क्वेंटिन सैम्प्सन और पेसर शमार जोसेफ को पहली बार ICC टूर्नामेंट की टीम में जगह मिली। विकेटकीपर बैटर शाई होप टीम की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। 3 ही टी-20 खेल सके सैम्प्सन
25 साल के युवा बैटर क्वेंटिन सैम्प्सन ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में टी-20 डेब्यू किया था। वे इनमें 35 रन ही बना सके, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में प्रदर्शन के आधार पर उन्हें स्क्वॉड में जगह मिल गई। उन्होंने 151.57 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर रहे रोस्टन चेज, अकील हुसैन, शेरफन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर और रोवमन पॉवेल को भी स्क्वॉड में एंट्री मिल गई। पेस बॉलिंग डिपार्टमेंट मजबूत
26 साल के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को भी ICC टूर्नामेंट की टीम में जगह मिल गई। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 टी-20 खेले थे। 2025 में वे इंजरी के कारण स्क्वॉड से अंदर-बाहर होते रहे। इस कारण वे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ सीरीज भी नहीं खेल सके। वे CPL में भी गयाना की ओर से 5 मुकाबले ही खेल पाए थे। वेस्टइंडीज ने शमार जोसेफ के साथ पेस बॉलिंग अटैक को मजबूत करने के लिए होल्डर, मैथ्यू फोर्ड और जैडन सील्स को भी शामिल किया। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में अकील हुसैन और रोस्टन चेज के साथ गुडाकेश मोटी भी हैं। एविन लुईस और अल्जारी जोसेफ को जगह नहीं
वेस्टइंडीज ने 2024 में होम वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के 11 प्लेयर्स को फिर से जगह दे दी। लेफ्ट हैंड ओपनर एविन लुईस और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंजरी के कारण जगह नहीं बना सके। वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है। टीम 7 फरवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ कोलकाता में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम ने 2016 में आखिरी बार इसी मैदान पर इंग्लैंड को फाइनल हराकर टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमन पावेल, शेरफन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैम्प्सन, अकील हुसैन, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जैडन सील्स और मैथ्यू फोर्ड।

[ad_2]
वेस्टइंडीज का टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड रिलीज: क्वेंटिन सैम्प्सन और शमार जोसेफ को पहली बार मौका; विकेटकीपर शाई होप कप्तानी करेंगे