[ad_1]
पंजाब की यह झांकी आज कर्तव्य पथ पर दिखेगी।
गणतंत्र दिवस पर सोमवार को कर्तव्य पथ पर हो रही परेड में पंजाबी की झांकी दिखाई गई। यह झांकी मानवता, बलिदान और सिख सिद्धांतों का संदेश दे रही थी। यह झांकी श्री गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित की गई थी। सीएम भगवंत मान ने झांकी को परेड मे
.
इस मौके पर पंजाब सरकार के सीनियर अधिकारी रनदीप सिंह आहलूवालिया ने बताया कि यह झांकी गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को समर्पित है। उन्होंने बताया कि झांकी में भाई मति दास, भाई सति दास और भाई दियाल जी के अद्वितीय बलिदान को दिखाया जाएगा। झांकी दो भागों में है।
ट्रैक्टर पार्ट पर जो हाथ दिखाया गया है, वह धार्मिक आजादी को सुनिश्चित करने का प्रतीक है, जैसे गुरु साहिब ने दूसरे धर्मों की धार्मिक आजादी को सुनिश्चित किया। जबकि पीछे खंडा साहिब है। इसके साथ गुरुद्वारा शीशगंज साहिब का मॉडल है, जहां गुरु तेग बहादुर ने मानवता के लिए अपनी शहादत दी। झांकी के साइड पैनलों पर भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दियाल जी की शहादत को दिखाया गया है।
इस बार पंजाब सरकार ने गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस मनाया था। इस दौरान श्री आनंदपुर साहिब में एक दिन के लिए विधानसभा का आयोजन किया गया था।
दिल्ली में पंजाब की ये झांकी दिखाई जाएगी।
2024 में झांकी को लेकर हुआ था विवाद वर्ष 2024 में जब कर्तव्य पथ की परेड में पंजाब की झांकी को शामिल नहीं किया गया था, उस समय काफी बवाल हुआ था। पंजाब सरकार ने इस मुद्दे को पंजाब के साथ भेदभाव का मामला बताया था, क्योंकि यह झांकी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और चंद्रशेखर आजाद पर आधारित थी। उस समय दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की सरकार थी। ऐसे में पंजाब सरकार ने उक्त झांकी को दिल्ली और पंजाब के सभी शहरों और गांवों में प्रदर्शित किया था।
इसमें पंजाब सरकार के सभी मंत्री गांव-गांव और शहरों में गए थे। उसके बाद से लगातार पंजाब की झांकी शामिल हो रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने उस समय साफ किया था कि झांकी चयन के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसने यह तय किया है। कमेटी के मानकों के मुताबिक झांकी को तैयार नहीं किया गया था।

झांकी के बारे में जानकारी देते CM भगवंत मान।- फाइल फोटो

इस झांकी को 2019 में तीसरा अवॉर्ड मिला था। फाइल फोटो
तीन बार झांकी को मिल चुका है अवॉर्ड
पंजाब की झांकी को तीन बार अवॉर्ड मिल चुका है। अप्रैल 2019 में हुए जलियांवाला हत्याकांड की शताब्दी वर्षगांठ के अवसर पर एक विनम्र श्रद्धांजलि को समर्पित झांकी को 2019 में तीसरा अवॉर्ड मिला था।यह पुरस्कार नई दिल्ली में तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रदान किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्कालीन सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह ने निदेशक अनिंदिता मित्रा के साथ इसे ग्रहण किया थी। विभाग को 1967 और 1982 में भी तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था।
[ad_2]
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर दिखी पंजाब की झांकी: श्री गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस को समर्पित; 2 हिस्सों में बनाई गई – Mohali News


