{“_id”:”6976f914f203f9cd0f0ad8aa”,”slug”:”rahul-gandhi-sends-message-to-congress-workers-for-2029-polls-urges-them-to-take-charge-2026-01-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rahul Gandhi: ‘मैदान संभालो…’, कांग्रेसियों को 2029 के लिए संदेश दे गए राहुल, नेताओं को ये नसीहत भी दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Rahul Gandhi – फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
कुरुक्षेत्र में आयोजित कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर को केवल संगठनात्मक बैठक नहीं माना जा सकता है। यह शिविर साल 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी का राजनीतिक एलान और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की बदली हुई रणनीति का ट्रेलर रहा है।
Trending Videos
राहुल गांधी ने मंच से जिलाध्यक्षों को जो गुर दिए उनका सीधा निशाना भाजपा सरकार, उसकी चुनावी मशीनरी और सत्ता के केंद्रीकरण पर था। राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों से कहा कि भाजपा ने सत्ता के बल पर संस्थाओं को कमजोर किया है।
वोटर सूची से लेकर सरकारी तंत्र तक सब पर कब्जा जमाया है। ऐसे में कांग्रेस को अब सिर्फ भाषण नहीं बल्कि हर गली-हर बूथ पर निगरानी और संघर्ष की राजनीति करनी होगी। यह बयान हरियाणा में वोट चोरी और फर्जी मतदाता जैसे मुद्दों को सीधे लोकसभा चुनाव से जोड़ता है।
[ad_2]
Rahul Gandhi: ‘मैदान संभालो…’, कांग्रेसियों को 2029 के चुनाव के लिए संदेश दे गए राहुल, नेताओं को ये नसीहत भी दी