{“_id”:”697676129a83da4a220e0a46″,”slug”:”spo-accused-of-assault-put-on-line-duty-hisar-news-c-21-hsr1005-798885-2026-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: एसपीओ पर मारपीट का आरोप, लाइन हाजिर किया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:29 AM IST
हांसी। गांव सुलेमान बाड़ा के दो सगे भाइयों के साथ सिसाय पुल पुलिस चौकी में मारपीट के आरोप के बाद एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) को लाइन हाजिर किया गया है।
Trending Videos
सुलेमान बाड़ा के तेजभान और पवन कुमार और गांव के ही रोहतास के बीच विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस चौकी में पंचायत बुलाई गई थी। आरोप है कि पंचायत के दौरान तेजभान और पवन कुमार को चौकी के एक अलग कमरे में बुलाया गया। वहां एसपीओ उनके साथ मारपीट की। पीड़ितों का कहना है कि एसपीओ रोहतास का रिश्तेदार है और दबाव बना रहा था। चौकी से लौटने पर उन्होंने ग्रामीणों को पूरी घटना बताई और कमर पर लगे डंडों के निशान दिखाए।
घटना के बाद ग्रामीण सिसाय पुल चौकी पहुंचे और एसपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। चौकी इंचार्ज रविकांत ने बताया कि विवाद उनकी अनुपस्थिति में हुआ। जानकारी मिलने पर एसपीओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है।
[ad_2]
Hisar News: एसपीओ पर मारपीट का आरोप, लाइन हाजिर किया