{“_id”:”69766d1531d4f7dde903e8c7″,”slug”:”45-rupees-challan-for-bursting-crackers-from-bullet-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157137-2026-01-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: बुलेट से पटाखे बजाने पर 45 के चालान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बलदेव नगर थाना पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने पर जब्त की बाइक: पुलिस पीआरओ
अंबाला। गणतंत्र दिवस पर अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाना पुलिस ने बुलेट से पटाखे बजाने वालों पर शिकंजा कसा। रविवार सुबह से रात तक पुलिस ने 45 दोपहिया वाहनों के चालान किए। इनमें से पुलिस ने एक बुलेट को जब्त किया तो पांच के चालान किए। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कई ऐसी बाइकों को पकड़ा जो निर्धारित मानकों का उल्लंघन कर रही थीं। इन वाहनों के चालकों द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में पटाखे बजाकर राहगीरों, विशेषकर बुजुर्गों व बच्चों में दहशत पैदा की जा रही थी। बलदेव नगर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर ने चेताया है कि सड़कों पर स्टंटबाजी व ध्वनि प्रदूषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुलेट में अवैध साइलेंसर लगाकर शोर करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह दूसरों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए भी खतरा है। यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। संवाद