[ad_1]
इस्माईलाबाद। आने वाले केंद्रीय बजट के लिए क्षेत्र के व्यापारी समुदाय में उम्मीद व उत्साह है। कारोबारियों का कहना है कि सरकार को इस वर्ष के बजट में व्यापार की नीतियों में लचीलापन लाना चाहिए जिससे व्यापार करने में आसानी हो और सही से संतुलन बना सके। चाहे जीएसटी हो या फिर टैक्स कम करने के लिए कारोबारियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक वृद्धि और राष्ट्रीय स्थिरता सुनिश्चित को बजट में शामिल करना चाहिए ताकि भारत आत्मनिर्भर बनने के साथ विश्व में भी अपनी नई पहचान बना सके। कारोबारियों ने इस वर्ष के बजट में रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी कम करने की मांग रखी है ताकि बढ़ती महंगाई को कम किया जा सके।
निर्यात के विकल्पों को बढ़ाना चाहिए : कंसल
राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान राजेश कंसल ने बताया कि अमेरिका के बढ़ते टैरिफ का प्रभाव कम करने के लिए सरकार को अपने इस बजट में अन्य देशों के साथ निर्यात को बढ़ावा देना चाहिए ताकि देश के व्यापारियों को व्यापार करने के लिए अधिक विकल्प मिल सकें। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक तरफ व्यापार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं व्यापारियों को मुनाफा भी अधिक होगा जिससे भारत में व्यापार और अधिक बढ़ेगा।
मध्यम वर्ग का रखा जाए विशेष ध्यान
व्यापारी जितेंद्र पपनेजा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस वर्ष के बजट में मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि बजट में स्वदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट दी जाए। जीएसटी व टैक्स में छूट देकर स्वदेशी व्यापारियों को राहत दी जाए और व्यापार के निर्यात पर विविधीकरण कर अन्य देशों के साथ व्यापार के अवसर पैदा किए जाएं ताकि देश का व्यापार एक देश पर निर्भर न रहे।
इस्माईलाबाद। व्यापारी जितेंद्र पपनेजा।

इस्माईलाबाद। व्यापारी जितेंद्र पपनेजा।

इस्माईलाबाद। व्यापारी जितेंद्र पपनेजा।
[ad_2]
Kurukshetra News: बजट से उम्मीद– कारोबारी बोले- बजट में दिखाई दे औद्योगिक वृद्धि और राष्ट्रीय स्थिरता




