अमेरिका में बर्फीले तूफान से 10 लाख घर अंधेरे में: 10 हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, 20 राज्यों में इमरजेंसी घोषित Today World News

[ad_1]


अमेरिका में रविवार को भारी विंटर स्टॉर्म ने देशभर में हालात बिगाड़ दिए। लगभग 10 लाख घरों में बिजली नहीं रही, 10,700 से ज्यादा फ्लाइट रद्द और 14,000 से ज्यादा फ्लाइट देरी हुई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 राज्यों और राजधानी वाशिंगटन डीसी में इमरजेंसी घोषित की है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, तूफान लगभग 3,220 किलोमीटर के एरिया में फैला है। लगभग 21 करोड़ यानी दो-तिहाई अमेरिकी इस तूफान की चपेट में है। न्यूयॉर्क समेत देशभर में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। लुइसियाना के कैड्डो पैरिश में दो लोगों की हाइपोथर्मिया से मौत हुई। न्यूयॉर्क में 5 लोगों के शव मिले, जिनकी मौत ठंड के कारण होने का अंदेशा है। फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, रविवार को 10,800 से अधिक उड़ानें रद्द हुई हैं। अमरिकन एयरलाइंस की 1400, डेल्टा एयरलाइंस की 1300, साउथवेयस्ट एयरलाइंस की 1260, यूनाइटेड एयरलाइंस की 900 और जेटब्लू की 570 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एक्स्पर्ट्स का कहना है कि फ्लाइट रद्द और देरी की समस्या कई दिनों तक बनी रह सकती है। कई इलाकों में बिजली आने में हफ्तों लग सकते है टेनेसी सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। रविवार दोपहर तक लगभग 3.37 लाख घरों और व्यवसायों में बिजली नहीं थी। लुइसियाना और मिसिसिपी में 1 लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं थी। केंटकी, जॉर्जिया, अलबामा और वेस्ट वर्जीनिया में भी लाखों घर और व्यवसाय बिजली के बिना थे। बर्फ और बर्फीली बारिश से पेड़ और पावर लाइन टूट गए।
टिप्पाह इलेक्ट्रिक पावर ने बताया कि नुकसान बड़ा है और बिजली बहाल होने में कई सप्ताह लग सकते हैं। टेनेसी वैली अथॉरिटी ने कहा कि मुख्य पावर सिस्टम स्थिर है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बिजली व्यवधान जारी है। माइनस 45°C तक पहुंचा तापमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 राज्यों में आपातकाल घोषित किया था। फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (FEMA) ने कई राज्यों में जरूरी सामान, स्टाफ और सर्च एंड रेस्क्यू टीमों को तैनात किया, ऐसा होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने बताया। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि राज्य को सालों में सबसे लंबी ठंड और सबसे ज्यादा बर्फबारी के लिए तैयार रहना होगा। कनाडा की सीमा के पास के इलाकों में पहले ही रिकॉर्ड तोड़ शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया है। वॉटरटाउन में तापमान -37 डिग्री सेल्सियस और कोपेनहेगन में -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। होचुल ने कहा, “हमारे राज्य पर आर्कटिक तूफान का हमला हुआ है। यह बेहद कड़ा, हड्डियों को जकड़ने वाला और खतरनाक है।” पोलर वोर्टेक्स से जूझ रहा है अमेरिका अमेरिका के कई राज्य इस समय भीषण ठंडी हवाओं से जूझ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह पोलर वोर्टेक्स (ध्रुवीय भंवर) को माना जा रहा है। पोलर वोर्टेक्स में हवाएं काउंटर क्‍लॉकवाइज (घड़ी की उल्‍टी दिशा) बहती हैं। पोलर वोर्टेक्स भौगोलिक संरचना के कारण आमतौर पर नॉर्थ पोल के चारों ओर घूमता है, लेकिन जब यह दक्षिण की तरफ बढ़ता है तो अमेरिका, यूरोप और एशिया में भारी ठंड लाता है। पोलर वोर्टेक्स के क्या खतरे हो सकते हैं? जब पोलर वोर्टेक्स चल रहा हो, तब घर से बाहर निकलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इस वक्त बिना विंटर किट के बाहर निकलने पर 5 से 7 मिनट में दिल का दौरा पड़ सकता है। इसके अलावा स्किन जम सकती है। ऐसे मौसम में गाड़ी भी स्‍टार्ट नहीं होती हैं। इससे बचने का सिर्फ एक ही उपाय है कि जब ध्रुवीय हवाएं चल रही हों, तब घर के भीतर ही रहें। कुछ रिसर्च से पता चला है कि बीते कुछ सालों में आर्कटिक तेजी से गर्म हो रहा है, जिससे पोलर वोर्टेक्स दक्षिण की तरफ शिफ्ट हो रहा है। ——– ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका के 18 राज्यों में बर्फीले तूफान का खतरा:इमरजेंसी घोषित, 20 करोड़ लोगों पर संकट; 15000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल अमेरिका में बर्फीला तूफान तेज हो गया है। 18 राज्यों में इमरजेंसी ने घोषित कर दी गई है। वहीं दो दिनों में 15000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, 20 करोड़ यानी करीब दो-तिहाई अमेरिकी इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं। पूरी खबर पढें…

[ad_2]
अमेरिका में बर्फीले तूफान से 10 लाख घर अंधेरे में: 10 हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, 20 राज्यों में इमरजेंसी घोषित