पूर्व BCCI अध्यक्ष के निधन से क्रिकेट जगत में पसरा मातम, ICC चेयरमैन जय शाह ने लिखा इमोशनल पोस् Today Sports News

[ad_1]

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा (IS Bindra Death News) का रविवार को निधन हो गया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन जय शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह दुख भरी खबर साझा की. 84 वर्ष की उम्र में बिंद्रा इस दुनिया को छोड़कर चले गए, सोमवार दोपहर लोधी शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “भारतीय क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन के दिग्गज और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आईएस बिंद्रा के निधन पर गहरी संवेदनाएं. उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. ॐ शांति.”

 

बताया जा रहा है कि दोपहर का खाना खाने के बाद बिंद्रा की तबीयत बिगड़ने लगी थी. शाम करीब साढ़े 6 बजे उनका निधन हुआ.

आईएस बिंद्रा 1993-1996 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बने रहे. उससे पहले बिंद्रा ने 1978-2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष पद भी संभाला. साल 2015 में क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन के प्रति उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु मोहाली के पीसीए स्टेडियम का नाम बदल कर आईएस बिंद्रा स्टेडियम कर दिया गया था.

माना जाता है कि बिंद्रा और BCCI के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने 1987 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दिलाने में बहुत अहम किरदार निभाया था.

यह भी पढ़ें:

गुवाहाटी में टीम इंडिया ने तोड़े 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड, लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीतकर रचा इतिहास



[ad_2]
पूर्व BCCI अध्यक्ष के निधन से क्रिकेट जगत में पसरा मातम, ICC चेयरमैन जय शाह ने लिखा इमोशनल पोस्