Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल से सालासर धाम के लिए शुरू होगी बस haryanacircle.com

[ad_1]

नारनौल। नारनौल डिपो से प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए बस संचालन शुरू करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया गया है। जानकारी के अनुसार बस के संचालन के लिए परमिट प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। हालांकि बस के संचालन को लेकर तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

उम्मीद है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को या उसके बाद बस का संचालन शुरू किया जा सकता है। गौरतलब है कि डिपो प्रशासन की ओर से नारनौल से सालासर, हरिद्वार, मथुरा व वृंदावन सहित प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए बस के संचालन को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।


वर्जन :

सालासर धाम बस सेवा का संचालन शुरू करने के लिए परमिट प्रक्रिया सहित अन्य कार्य को पूरा कर लिया गया है। बस का संचालन नियमित रूप से प्रतिदिन किया जाएगा। जल्द ही सालासर धाम बस सेवा को शुरू किया जाएगा। -देवदत्त, महाप्रबंधक, नारनौल डिपो

[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: नारनौल से सालासर धाम के लिए शुरू होगी बस