थाने को दहलाने का प्रयास: पंजाब से फर्जी आईडी पर सिम खरीदकर ड्रोन से भेजते थे पाकिस्तान, तीन आरोपी काबू Latest Haryana News

[ad_1]

अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने को दहलाने की साजिश के मामले में अंबाला एसआईटी एक के बाद एक खुलासे कर रही है। इस मामले में पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों फिरोजपुर निवासी सुखदेव, सत्यम व अमरजीत से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पंजाब से फर्जी आईडी पर अलग-अलग कंपनियों के सिम लेकर ड्रोन के जरिये सीमा पार मुख्य साजिशकर्ता तक भिजवाते थे। 

Trending Videos

इन सिम के जरिये ही वह पंजाब-पाकिस्तान सीमा से सटे युवाओं को झांसे में लेते थे। पहले तो वह भारत के नंबरों से पाकिस्तान में बैठकर बात करते हैं व सोशल मीडिया के जरिये झांसे में लेते हैं। फिर वह सिग्नल एप पर इन युवाओं को जोड़कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए तैयार करते हैं। इसी तरह से बलदेव नगर थाने को दहलाने के लिए पहले पकड़े गए चार आरोपियों को तैयार किया था।

सुखदेव खरीदता था सिम

फिरोजपुर से पकड़े गए आरोपियों में से एसआईटी अंबाला ने सुखदेव व सत्यम को रविवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि अमरजीत को छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान ड्रोन सहित अन्य फर्जी सिम व कुछ संदिग्ध तक पहुंचा जाएगा। जांच में सामने आया है कि सुखदेव फर्जी आईडी पर सिम खरीदता था। जबकि अमरजीत व सत्यम खेतीबाड़ी करते हैं जो ड्रोन के जरिये सिम आदि सामान को बॉर्डर पार पाकिस्तान भेजते हैं। बदले में उन्हें नशा व हथियार मिलते हैं।

[ad_2]

Source link