वर्ल्डकप छोड़ने की धमकी के बीच पाकिस्तानी टीम का ऐलान: सलमान आगा कप्तान, बाबर आजम की वापसी; 6 प्लेयर पहली बार टी-20 वर्ल्डकप खेलेंगे Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan T20 World Cup 2026 Squad | Captain Salman Ali Agha; Babar Azam, Fakhar Zaman, Shaheen Afridi

लाहौर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान को 15 फरवरी को कोलंबो में भारत से मैच खेलना है।

टी-20 वर्ल्ड कप न खेलने की धमकी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में PCB हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर और मेंस सिलेक्शन कमेटी के मेंबर आकिब जावेद, पाकिस्तान के T20 कप्तान सलमान अली आगा और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइकल जेम्स हेसन ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है। जबकि बाबर आजम, फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर्स को भी चुना गया है। पाकिस्तानी टीम पहला मैच 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।

एक दिन पहले बांग्लादेश को बाहर किए जाने के बाद PCB चीफ मोहसिन नकवी ने कहा था कि अगर पाकिस्तानी सरकार कहेगी, तो पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। फिर ICC ने वर्ल्ड कप से हटने पर PSL के लिए NOC न देने की चेतावनी भी दी।

6 खिलाड़ियों को पहली बार वर्ल्ड कप का मौका इस टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारीक शामिल हैं।

अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, साइम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान और उस्मान खान 2021 के बाद से एक या उससे अधिक T20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्डकप की तैयारी करेगी PAK वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। यह सीरीज गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में 29 और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को खेली जाएगी। टीम का तैयारी कैंप आज से शुरू हो रहा है।

पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी। इसके बाद सुपर-8 और नॉकआउट स्टेज खेले जाएंगे। पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत के साथ रखा गया है।

पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारीक।

———————————-

पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप छोड़ा तो PSL की NOC छिनेगी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ICC बोर्ड पाकिस्तान को पूरी तरह अलग-थलग करने की तैयारी में है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वर्ल्डकप छोड़ने की धमकी के बीच पाकिस्तानी टीम का ऐलान: सलमान आगा कप्तान, बाबर आजम की वापसी; 6 प्लेयर पहली बार टी-20 वर्ल्डकप खेलेंगे