{“_id”:”6975bffffabb7f7a750700b2″,”slug”:”young-man-and-woman-fell-from-a-roof-in-hansi-the-woman-died-she-was-a-resident-of-kalanaur-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हांसी में युवक व युवती छत से गिरे: युवती की मौत, कलानौर की रहने वाली है मृतका”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:32 PM IST
युवक और युवती शनिवार रात को छत से नीचे गिर गए। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम – फोटो : संवाद
विस्तार
हांसी के काली देवी चौक के समीप मकान की छत से गिरने से एक युवती की मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। युवती की पहचान कलानौर निवासी 21 वर्षीय रचना के रूप में हुई है। घायल युवक विकास हांसी के ही रहने वाला है।
Trending Videos
घटना की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों शनिवार रात को छत से नीचे गिर गए। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। शहर थाना प्रबंधक सुखजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है।
[ad_2]
हांसी में युवक व युवती छत से गिरे: युवती की मौत, कलानौर की रहने वाली है मृतका