{“_id”:”697535a0f08d9eccae0f7033″,”slug”:”the-artisans-suffered-losses-due-to-rain-and-returned-with-their-goods-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-149098-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: शिल्पकारों को बारिश से हुआ नुकसान, सामान के साथ लौटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिहोवा। बारिश होने के अगले दिन शनिवार को भी सरस मेला परिसर में इस तरह बने रहे हालात। संवाद
पिहोवा। अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव के सरस मेले पर शुक्रवार को हुई बारिश ने पानी फेर दिया, जिसके चलते दो दिन पहले ही यह मेला निपट गया। दूर-दराज से आए शिल्पकार भारी नुकसान व भीगे सामान के साथ लौट गए। मेला आज रविवार तक चलना था। सरस मेले में दुकान सजाने वाले शिल्पकार व दुकानदार जयनारायण व गुरदयाल का कहना था कि यहां प्रशासन की ओर से उन्हें फ्री दुकानें दी गई थी तो रहने तक की व्यवस्था भी की गई थी लेकिन शुक्रवार को आई बारिश ने सब कुछ खराब कर दिया। उनका सामान भीग गया, जिससे करीब 30 हजार रुपये तक का नुकसान हुआ। वहीं दो दिन और मेला न चल पाने के चलते भी उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: शिल्पकारों को बारिश से हुआ नुकसान, सामान के साथ लौटे