{“_id”:”697536193b42417b070878a3″,”slug”:”3881-lakh-rupees-defrauded-fir-filed-rohtak-news-c-17-roh1020-800359-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: 38.81 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:44 AM IST
रोहतक। एसपी कार्यालय के निर्देश पर महम थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें महम निवासी रामनिवास, रामकुमार व जगदीश पर जमीन के नाम पर 38.81 लाख रुपये ठगने का आरोप है। महम थाना प्रभारी सुभाष के अनुसार, भगवतीपुर निवासी मोहित ने शिकायत में कहा कि महम निवासी उसके मामा की जान पहचान रामनिवास, रामकुमार व जगदीश के साथ थी। इसी वजह से उसकी भी उनसे जान-पहचान हुई। रामनिवास भाई रामकुवार के साथ फसलों का व्यापार करते थे। इन्होंने रुपये मांगे तो विश्वास करते हुए दे दिए। 2022 में रामनिवास व रामकुवार ने कहा कि हम आपको रुपये के बदले जमीन देंगे। उन पर मोहित के 38.81 लाख बकाया थे। इकरारनामा होने के बाद 24 जनवरी 2024 को दिया ब्याना 30 जुलाई 2024 तक बढ़ाने लगे। आरोपियों से जमीन या रुपये दिलाने की मांग की। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: 38.81 लाख रुपये की ठगी, एफआईआर