[ad_1]
पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में तीन अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। डिप्टी डायरेक्टर शिखा नेहरा को जॉइंट डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। शिखा नेहरा विभाग की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने डिप्टी डायरेक्टर के रूप में पटियाला और बठिंडा में सेवाएं निभाई हैं। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री तरुनप्रीत सिंह सोंद तथा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में तैनात नरिंदर पाल सिंह जगदिओ को पदोन्नत कर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है। अमृतसर के जिला जनसंपर्क अधिकारी शेरजंग सिंह हुंदल को भी पदोन्नति देकर डिप्टी डायरेक्टर के रूप में तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी जनवरी माह के पहले सप्ताह में विभागीय पदोन्नति समिति ने तीनों अधिकारियों के नामों को पदोन्नति के लिए मंजूरी दी थी, जिसके बाद इन अधिकारियों ने अपने नए पदों का कार्यभार संभाल लिया है।
[ad_2]
DPR पंजाब के तीन अधिकारियों को मिली नियुक्तियां: नेहरा, जगदियो और हुंदल ने संभाले नए पद – Chandigarh News

