[ad_1]
रणजी ट्रॉफी में छठे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन चंडीगढ़ ने पिछली रनर-अप केरल को पारी और 92 रन से हरा दिया। बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। छत्तीसगढ़ भी दिल्ली को हराने के करीब है। ग्रुप-ए: झारखंड तीसरी जीत के करीब
झारखंड तीसरे दिन ही उत्तर प्रदेश को हराने के बेहद करीब पहुंच गई है। पहले पारी में 561 रन बनाने के बाद टीम ने यूपी को 176 रन पर समेट दिया। फिर दूसरी पारी में 69 रन पर उनके 7 विकेट भी गिरा दिए। झारखंड 2 मैच पहले से जीत चुकी है। विदर्भ के खिलाफ जीत के लिए आंध्र प्रदेश को 259 रन का टारगेट मिला। टीम ने 1 विकेट खोकर 93 रन भी बना लिए। केएस भरत 27 और शैख रशीद 50 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम को आखिरी दिन 166 रन चाहिए। दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर है, जीतने वाली टीम नंबर-1 पर आ जाएगी। ग्रुप-बी: कर्नाटक को हरा सकता है मध्य प्रदेश
अलुर में मध्य प्रदेश ने 323 रन बनाने के बाद कर्नाटक को 191 रन पर ऑलआउट भी कर दिया। एमपी ने फिर अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए। हिमांशु मंत्री 89 और आर्यन पांडे 13 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम 326 रन से आगे है। महाराष्ट्र ने गोवा के खिलाफ 209 रन के सामने 350 रन बना दिए। गोवा ने फिर अपनी दूसरी पारी में 210 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। दर्शन मिसल 52 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। गोवा अब 69 रन से आगे है। ग्रुप-बी में चंडीगढ़ ने पिछले सीजन की रनर-अप केरल को पारी और 92 रन से हरा दिया। केरल दोनों ही पारियों में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी। चंडीगढ़ ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। सौराष्ट्र ने भी पंजाब को 194 रन से हरा दिया। पॉइंट्स टेबल में कर्नाटक पहले और सौराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। ग्रुप-सी: जीत के करीब पहुंचा बंगाल
ग्रुप की टॉप-2 टीमें बंगाल और सर्विसेज कल्याणी में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। पहले बैटिंग करते हुए बंगाल ने 519 रन बना दिए। सर्विसेज पहली पारी में 186 पर सिमट गया। टीम ने दूसरी पारी में भी 231 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए हैं। मोहम्मद शमी को 5 विकेट मिले। हरियाणा के खिलाफ असम ने 147 रन की बढ़त बना ली है। पहली पारी में हरियाणा ने 236 और असम ने 247 रन बना लिए। असम के 3 विकेट बाकी है, पॉइंट्स टेबल में आगे बढ़ने के लिए हरियाणा को जीत चाहिए। टीम फिलहाल 18 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। ग्रुप-डी: मुंबई एक और जीत के करीब
हैदराबाद में मुंबई ने पहली पारी में 560 रन बनाने के बाद होम टीम को 267 रन पर समेट दिया। हैदराबाद ने दूसरी पारी में भी 166 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। मुंबई अब भी 127 रन से आगे है। टीम 3 जीत से 24 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। पुड्डुचेरी में होम टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 150 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। अब्दुल समद 40 और आबिद मुश्ताक 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। पहली पारी में बढ़त लेकर जम्मू-कश्मीर नॉकआउट राउंड में एंट्री के करीब पहुंच सकती है। छत्तीसगढ़ की टीम दिल्ली को हराने के करीब पहुंच गई है। बेंगलुरु में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली 216 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ़ ने 505 रन बना दिए। अब दूसरी पारी में दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं, टीम अब भी 131 रन से पीछे है।
[ad_2]
रणजी ट्रॉफी- मोहम्मद शमी को 5 विकेट: चंडीगढ़ ने केरल को पारी और 92 रन से हराया; दिल्ली को हरा सकता है छत्तीसगढ़



