[ad_1]
सिवानी मंडी। वार्ड -10 में लधवानी जोहड़ के सुदंरीकरण के कारण आस पास बिखरी गंदगी से परेशान लोगों को आखिरकार राहत मिल गई। पार्षद भीम शर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत नगर पालिका अधिकारियों से संपर्क कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के माध्यम से सड़क से कीचड़ हटवाने और पूरे मार्ग की धुलाई की व्यवस्था करवाई। इसके बाद संबंधित इलाकों में सफाई कराई गई।
लधवानी जोहड़ के सुदंरीकरण के कारण आस पास के क्षेत्र में मिट्टी और गंदगी का ढेर लगा था। बदबू और धूल के कारण लोगों को परेशानी हेा रही थी। वीरवार देर रात बारिश के बाद देर रात हुई स्थिति और बिगड़ गई। मिट्टी और कीचड़ कन्या विद्यालय, बीडीपीओ कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रामलीला मैदान अशोक पार्क, थाना रोड और भगवान परशुराम चौक तक सड़कों पर फैल गया। कई दुपहिया वाहन चालक और पैदल राहगीर फिसलकर घायल हो गए। विद्यार्थियों, बुजुर्गों और कार्यालयों में जाने वाले कर्मचारियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खटक और पूर्व पार्षद कमल पवार भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया।
23 जनवरी के अंक में उठाया था मुद्दा
मिट्टी और गंदगी के ढेर से हो रही लोगों की परेशानी को अमर उजाला ने 23 जनवरी के अंक में ”‘स्वच्छ सिवानी’ के दावे केवल कागजी” शीर्षक से समचार प्रकाशित कर प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शहर की सरकार चेती और यहां सफाई करवाई गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते संज्ञान लिया जाता तो शहरवासियों को परेशानी नहीं होती। उम्मीद है जोहड़ के सुंदरीकरण कार्य के दौरान मिट्टी के निस्तारण और सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाएगा, ताकि बारिश के मौसम में दोबारा ऐसी स्थिति न बने।
::::::::::::::
लधवानी जोहड़ के सुदंरीकरण किया जा रहा है। बारिश के बाद आस पास के क्षेत्र में आवागमन में परेशानी हुई। मौके पर पहुंचकर नगर पालिका से समन्वय कर तत्काल सफाई और धुलाई करवा दी थी।
— भीम शर्मा, पार्षद-वार्ड 10
[ad_2]
Hisar News: चेती शहर की सरकार, सड़क से कीचड़ हटवाया




