{“_id”:”6973e62b8f3c389e990ca5fa”,”slug”:”strong-winds-affect-wheat-crop-increasing-farmers-worries-ambala-news-c-36-1-amb1002-156994-2026-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: तेज हवा से गेहूं की फसल प्रभावित, किसानों की बढ़ी चिंता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:50 AM IST
बारिश व तेज हवा से गेहूं की फसल का हाल । संवाद
मुलाना। क्षेत्र में शुक्रवार को हुई बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज हवा के कारण कई स्थानों पर गेहूं की फसल खेतों में गिर गई, जिससे फसल को नुकसान पहुंचा है, इसके अलावा सरसों की फसल और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है। किसान रामअवतार, शीशपाल, अभिषेक ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल बढ़वार की अवस्था में होती है और ऐसे में तेज हवा व बारिश के कारण फसल के गिरने से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका बढ़ जाती है, इसके अलावा सरसों की फसल भी खेतों में बिछी पड़ी है। तेज हवा ने फसल को अधिक प्रभावित किया है, इसके साथ ही गन्ने की फसल भी तेज हवा से अस्त व्यस्त हो गई है, जिससे किसानों को उसे दुरुस्त करने में अधिक व्यय करना होगा। किसानों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह से शाम तक बारिश हुई है। बारिश के साथ चली हवा के चलते ही किसानों की मेहनत पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इसी प्रकार के हालात जिला के अन्य स्थानों पर भी देखने को मिले।