[ad_1]
चंडीगढ़ में एक दिन पहले वीरवार रात सेक्टर-40सी में डीपीएस स्कूल के सामने स्थित पार्क में बेंच पर सो व्यक्ति के सिर पर सिल्ली से करीब 15 वार कर बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी 50 वर्षीय विनोद उर्फ कुकू के तौर पर हुई है। मृतक बड़माजरा के रहने वाले विवेक उर्फ शैंकी (37) की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी और मृतक सेक्टर-40 इलाके में शोरूम और पार्कों में सोकर गुजारा करते थे।
घटना वीरवार रात करीब आठ बजे की है। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने रात करीब 11 बजे अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। फुटेज में आरोपी पार्क में बेंच पर सो रहे विवेक के सिर पर लगातार सिली से वार करता दिखाई दे रहा है, हालांकि उसका चेहरा स्पष्ट नहीं था।
सेक्टर-56 चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ जांच में जुटे और आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपी की पहचान हुई। इसके बाद आरोपी को सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात के बाद वह लगातार छिपता फिर रहा था।
सूत्रों के अनुसार आरोपी विनोद मृतक विवेक के साथ किसी बात को लेकर रंजिश रख रहा था। वीरवार को अचानक वह पार्क पहुंचा, जहां उसे विवेक बेंच पर लेटा हुआ मिला। इसके बाद उसने पास पड़ी सिली उठाकर विवेक पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
लोगों के सामने करता रहा वारदात, किसी ने नहीं रोका
हत्या के बाद आरोपी पैदल ही पार्क से बाहर निकल गया। आसपास वाहनों की आवाजाही थी और कुछ लोग पार्क में सैर भी कर रहे थे, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। पहले लोगों को लगा कि कोई व्यक्ति नशे की हालत में सो रहा है। जब लोगों ने दो चक्कर लगाने के बाद मोबाइल की टॉर्च से देखा तो उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था और पास में खून से सनी सिली पड़ी थी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
[ad_2]
चंडीगढ़ में मर्डर: पार्क में व्यक्ति पर सिल्ली से ताबड़तोड़ 15 वार किए, आरोपी गिरफ्तार, क्यों की थी हत्या?

