[ad_1]
सोनीपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने मुरथल के नागे बाबा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद रहे. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने प्रयागराज में चल रहे शंकराचार्य विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सीएम ने संतों के नाम के जयकारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा, ‘एक योगी ,एक संत के लिए, एक सन्यासी के लिए धर्म व राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं होता, उसकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी कुछ नहीं होती. धर्म ही उसकी प्रॉपर्टी है और राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान होता है. कोई धर्म के खिलाफ आचरण करता है, क्योंकि ऐसे बहुत कालनेमि होंगे, जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश रच रहे होंगे, हमे उनसे सतर्क रहना होगा.’
धर्म की आड़ में सनातन को बदनाम करने की साजिश
मुख्यंमत्री ने आगे कहा, ‘धर्म की आड़ में सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश हो रही है. आज प्रयागराज में चार करोड़ श्रद्धालुओं ने मोनी अमावस्या में आस्था की डुबकी लगाई है. नागे बाबा मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजक विधायक बाबा बालकनाथ महाराज सहित सभी आयोजकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने गुरु परंपरा का मान बढ़ाने वाले मंदिर के महंत को भी विशेष रूप से बधाई दी.
नागे बाबा मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजक विधायक बाबा बालकनाथ महाराज सहित सभी आयोजकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने गुरु परंपरा का मान बढ़ाने वाले मंदिर के महंत को भी विशेष रूप से बधाई दी. सीएम योगी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत में नाथ संप्रदाय सबसे प्राचीन और प्रभावशाली परंपराओं में से एक है. यह संप्रदाय समाज को जीवन जीने की सही दिशा देता है और सनातन धर्म को मजबूत करने में इसकी अहम भूमिका रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सनातन संस्कृति और राष्ट्र निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. गुलामी की मानसिकता और विदेशी प्रभावों को पीछे छोड़ते हुए भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है. भारत का हित सुरक्षित होगा तो सनातन धर्म स्वतः सशक्त होगा, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं.
राजनीति और राष्ट्रहित
सीएम योगी ने कहा कि राजनीति राष्ट्रवादी सोच रखने वाले लोगों के हाथों में होनी चाहिए. बीते 11 वर्षों में देश ने सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना को मजबूत किया है. राम मंदिर निर्माण कभी कल्पना था, लेकिन मजबूत सरकार के कारण वह आज साकार हुआ है. अयोध्या में राम मंदिर की पताका लहरा रही है और काशी धाम में भी ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले एक हजार वर्षों तक भारत विश्व में नेतृत्व करेगा. इसके लिए केवल सरकार नहीं, बल्कि समाज और जनता को भी विकास में भागीदार बनना होगा.
आगे अपडेट की जा रही है….
[ad_2]


