in

Karnal News: भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राघवी ने जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Karnal News: भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राघवी ने जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

[ad_1]

#

– राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुई क्वालीफाई

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

#

करनाल। हरियाणा राज्य स्कूली भारोत्तोलन प्रतियोगिता में करनाल के मधुबन की राघवी सचदेवा ने स्वर्ण पदक जीता है। यह खिताब जीतकर राघवी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो दिसंबर माह में मणिपुर में होनी है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता नौ से 11 अक्तूबर तक यमुनानगर के तेजली स्टेडियम में आयोजित हुई। राघवी ने यह मुकाम 81 प्लस भार वर्ग की केटेगरी में पाया है। उनके मुख्य कोच राकेश कुमार ने बताया कि राघवी ने इस प्रतियोगिता में 57 की स्नैच और 76 की क्लीन एंड जर्क की है। करनाल के एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल की ओर से खेलते हुए राघवी ने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।

राघवी इससे पहले भी राज्य व जिला स्तर की कई प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन कर चुकी है। कोच ने बताया कि राघवी अपने भार वर्ग से दोगुना भार उठाने में भी सक्षम है। प्रतिभा के दम पर वह बड़े-बड़े दिग्गजों को भी धूल चटा चुकी है। अब राघवी का मुख्य लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करके हर प्रतियोगिता में नित नए आयामों को हासिल कर रही है।

[ad_2]
Karnal News: भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राघवी ने जीता स्वर्ण पदक

Karnal News: इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए आवेदन में तीन दिन शेष Latest Haryana News

Karnal News: इंस्पायर अवाॅर्ड के लिए आवेदन में तीन दिन शेष Latest Haryana News

Karnal News: साईं बाबा का मनाया निर्वाण दिवस, किया शृंगार Latest Haryana News

Karnal News: साईं बाबा का मनाया निर्वाण दिवस, किया शृंगार Latest Haryana News