in

Charkhi Dadri News: भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम पर प्रिया का मॉडल रहा सर्वश्रेष्ठ Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम पर प्रिया का मॉडल रहा सर्वश्रेष्ठ  Latest Haryana News


पेज 4 की प्रस्तावित लीड:

Trending Videos

– शहर के पीएमश्री कन्या स्कूल में आयोजित की गई खंडस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, दादरी व झोझूकलां खंड से 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता कर बनाए आकर्षक मॉडल

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर के पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को खंडस्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें दोनों खंडों से 100 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम पर प्रिया के मॉडल को सर्वश्रेष्ठ चुना गया।

एससीईआरटी की ओर से बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिले में इसकी शुरुआत सोमवार को की गई और पहले दिन दादरी व झोझू खंड के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। सुबह 9 बजे संस्थान में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई और इसके लिए 5 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। प्रदर्शनी के दौरान 24 शिक्षक और 4-4 बीआरपी व एबीआरसी की ड्यूटी लगाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर बीआरपी गायत्री शर्मा, खंड कोऑर्डिनेटर मनीषा व सविता, बीआरपी ज्योति, सरिता व रश्मि और एबीआरसी मनीषा, प्रकाश, रचिता व कविता आदि मौजूद रहीं।

निर्णायक मंडल की भूमिका बौंदकलां खंड से शिक्षिका कविता, सुदेश व रीनू ने निभाई। स्पर्धा की मुख्य थीम उज्ज्वल भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रही। इसकी उप थीम भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता में श्रेष्ठ मॉडल प्रिया का रहा जबकि भूमिका का मॉडल दूसरे व शगुन का मॉडल तीसरे नंबर पर रहा। परिवहन और संचार में सर्वश्रेष्ठ मॉडल का पुरस्कार मोहित को मिला जबकि युवल व बजरंग के मॉडल क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्राकृतिक खेती में शुभम, तमन्ना व ज्योति के मॉडल क्रमश: पहले तीन स्थान पर रहे।

– आपदा प्रबंधन में यशिता का मॉडल प्रथम

आपदा प्रबंधन में यशिता के मॉडल को पहला स्थान मिला जबकि लक्ष्मी के मॉडल को दूसरा और नैंसी के माॅडल को तीसरा स्थान मिला। गणित मॉडल और कंप्यूटेशनल सोच में आरती, प्रिया व दर्शन के मॉडल पहले तीन स्थानों पर रहे।

– अपशिष्ट प्रबंधन में आशु का मॉडल रहा सर्वश्रेष्ठ

अपशिष्ट प्रबंधन में अंशु का मॉडल प्रथम, स्नेहा का द्वितीय व साक्षी का मॉडल तीसरे नंबर पर रहा। संसाधन प्रबंधन में प्रशांत के मॉडल स्थान श्रेष्ठ स्थान पर रहा। मयंक का मॉडल दूसरे व हेमंत का मॉडल तीसरे स्थान पर रहा।

– 300 से 500 रुपये दी गई पुरस्कार राशि

स्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 500, द्वितीय आने वाले को 400 व तृतीय स्थान हासिल करने वाले को 300 रुपये इनाम राशि दी गई। इनके साथ ही संस्थान प्राचार्य रामपाल सिंह ने सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। स्पर्धा के बाद सभी विद्यार्थियों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई।

फोटो- 16

दादरी राजकीय स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में मॉडल के साथ मौजूद विद्यार्थी। संवाद

फोटो-17

संसाधन प्रबंधन पर बनाए गए मॉडल के साथ उप विजेता मयंक व सहयोगी। संवाद

फोटो- 18

कचरा प्रबंधन पर छात्रा की ओर से बनाया गया मॉडल। संवाद

फोटो- 19

विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते प्राचार्य रामपाल। संवाद


Charkhi Dadri News: भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम पर प्रिया का मॉडल रहा सर्वश्रेष्ठ

Charkhi Dadri News: 30 गांवों की फिरनी होंगी चकाचक, 1.50 लाख लोगों को मिलेगी राहत  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: 30 गांवों की फिरनी होंगी चकाचक, 1.50 लाख लोगों को मिलेगी राहत Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित Latest Haryana News