Rohtak News: खेत में बने लोहे के तहखाने से 276 किलो चूरापोस्त बरामद Latest Haryana News

[ad_1]

नरवाना। सीआईए स्टाफ टीम ने आरोपी डूमरखा खुर्द निवासी सुमित उर्फ मीत को 276 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। तस्करी में प्रयोग कार को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। चूरापोस्त की यह बड़ी खेप खेत में बने लोहे के तहखाने में छिपाकर रखी गई थी और ऊपर से पराली और गोबर डालकर पूरी तरह ढका गया था।

सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम डूमरखा गांव के अड्डा पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सुमित उर्फ मीत और मनीष वासी डूमरखा खुर्द रेड चिल्ली ढाबा की आड़ में चूरापोस्त की तस्करी करते हैं। मनीष ने अपने खेत में भारी मात्रा में चूरापोस्त छिपा रखा है और उसका साथी सुमित उर्फ मीत स्विफ्ट कार में खेप लेने खेत में पहुंचा है।

सूचना मिलते ही टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तुरंत डूमरखा खुर्द से तारखा रोड पर रजवाहे के पास मनीष के खेत में दबिश दी। मौके से एक स्विफ्ट कार खड़ी मिली और पास ही गेहूं के खेत में बना लोहे का तहखाना दिखाई दिया। तहखाने से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे सुमित उर्फ मीत को टीम ने काबू कर लिया।

पुलिस ने राजपत्रित अधिकारी नायब तहसीलदार को मौके पर बुलाकर उसकी मौजूदगी में तलाशी ली। कार से एक कट्टा और तहखाने से 10 कट्टे बरामद हुए। कुल 11 कट्टों में 276 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त पाया गया।

थाना सदर पुलिस ने आरोपी सुमित उर्फ मीत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी के साथी मनीष की तलाश कर रही है।

20जेएनडी07-खेत में चुरापोस्ट छिपाने के लिए बनाया हुआ लोहे का तहखाना। स्रोत वीडियो ग्रेब।

[ad_2]
Rohtak News: खेत में बने लोहे के तहखाने से 276 किलो चूरापोस्त बरामद