नशीली गोलियां की सप्लाई देने आया गैंगस्टर गिरफ्तार: जीरकपुर-पंचकूला हाईवे से किया काबू, STF देख गोलियां निगली, 25 हजार का इनामी – Panchkula News Chandigarh News Updates

[ad_1]


हरियाणा पुलिस की वांटेड लिस्ट में शामिल कुख्यात बदमाश राजेंद्र उर्फ जींदा को करनाल की एसटीएफ टीम ने पंचकूला-जीरकपुर हाईवे से काबू किया है। वह यहां पर नशे की गोलियां सप्लाई करने के लिए आया था। पुलिस ने उससे अवैध हथियार और नशे की गोलियां बरामद की हैं।
करनाल एसीपी अमन कुमार और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का ईनामी कुख्यात बदमाश राजेंद्र उर्फ जीरकपुर-पंचकूला हाईवे पर घूम रहा है। वह किसी को नशे की गोलियों की सप्लाई देने के लिए वहां पहुंचा है और उसके पास अवैध हथियार भी है। इस पर सोमवार रात को करीब 12 बजे करनाल एसटीएफ टीम मौके पर पहुंची और राजेंद्र उर्फ जींदा को घेर लिया। निगल गया नशीली गोलियां खुद को पुलिस से घिरा देखकर वह उसकी जेब में रखी कई गोलियां निकालकर निगल गया। जब तक पुलिस टीम ने उसे काबू किया उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसको तुरंत उपचार के लिए सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल लेकर गई।अस्पताल में उपचार कराने के बाद उसको सेक्टर-7 थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया, जहां से उसे पूछताछ के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
करनाल का रहने वाला है जींदा
राजेंद्र उर्फ जींदा मूल रूप से करनाल के निसिंग का रहने वाला है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उसके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, अवैध हथियार और नशा तस्करी के 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है। मगर अब वह कई मामलों में वांछित चल रहा था और पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। इसलिए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया हुआ था।

[ad_2]
नशीली गोलियां की सप्लाई देने आया गैंगस्टर गिरफ्तार: जीरकपुर-पंचकूला हाईवे से किया काबू, STF देख गोलियां निगली, 25 हजार का इनामी – Panchkula News