क्या मस्क खरीदेंगे ₹2.70 लाख करोड़ की रयानएयर: पोल में लोगों से राय मांगी; CEO ओलेरी को ‘महामूर्ख’ बताया, पद से हटाने की मांग Today World News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Elon Musk Polls Followers On Buying Ryanair, Ryanair CEO OLeary Called Idiot

वॉशिंगटन5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क ने अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि क्या उन्हें यूरोप की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन ‘रयानएयर’ खरीद लेना चाहिए। कंपनी के CEO माइकल ओ’लेरी के साथ पिछले हफ्ते शुरू हुए विवाद के बीच मस्क ने इसपर राय मांगी है।

इस विवाद की वजह मस्क की कंपनी स्टारलिंक है। रयानएयर के CEO माइकल ओ’लेरी ने कहा कि वे अपनी एयरलाइन के बेड़े में स्टारलिंक इंटरनेट नहीं लगाएंगे। वजह बताई कि कैबिन की छत पर लगने वाले एंटीना से वजन और ड्रैग बढ़ेगा, जिससे फ्यूल खर्च 2% तक बढ़ सकता है।

ओलेरी ने मस्क को इडियट कहा था

ओलेरी ने कहा- औसत 1 घंटे की फ्लाइट में पैसेंजर एक्स्ट्रा पैसे नहीं देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वो मस्क पर कोई ध्यान नहीं देंगे। वो एक इडियट हैं। इसके जवाब में मस्क ने उन्हें अटर इडियट यानी, सबसे बड़ा मूर्ख कह दिया। साथ ही कहा कि उन्हें कंपनी से निकाल देना चाहिए। मस्क ने पूछा कि इस एयरलाइन को खरीदने की कीमत क्या होगी?

रयानएयर: यूरोप की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन

रयानएयर यूरोप की सबसे बड़ी लो-कॉस्ट एयरलाइन है और डच लुफ्तांसा से तीन गुना बड़ी है। मार्केट वैल्यू करीब 30 बिलियन यूरो (लगभग ₹2.70 लाख करोड़) है। CEO माइकल ओ’लीरी टॉप 10 शेयरहोल्डर्स में हैं। पिछले साल कंपनी के शेयर 55% चढ़े थे।

मस्क का पुराना पैटर्न: पहले आलोचना, फिर अधिग्रहण

मस्क का यह पैटर्न उनके ट्विटर (अब X) खरीदने के समय जैसा ही है। तब भी उन्होंने कंपनी के कामकाज और तत्कालीन CEO पराग अग्रवाल के फैसलों की आलोचना की थी और बाद में उसे खरीद लिया था। अब रयानएयर के मामले में भी वे उसी दिशा में बढ़ते दिख रहे हैं।

कई एयरलाइंस में पहले से मौजूद है स्टारलिंक

स्टारलिंक कई एयरलाइंस में इंटरनेट दे रही है। इसमें यूनाइटेड एयरलाइन्स, कतर एयरवेज, अलास्का एयरलाइन्स वेस्ट जेट जैसी कंपनिया शामिल है।

ये सैटेलाइट बेस्ड हाई-स्पीड इंटरनेट है। रायनएयर जैसे लो-कॉस्ट कैरियर में कॉस्ट कंट्रोल बड़ा मुद्दा है, इसलिए ओ’लीरी ने इनकार किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
क्या मस्क खरीदेंगे ₹2.70 लाख करोड़ की रयानएयर: पोल में लोगों से राय मांगी; CEO ओलेरी को ‘महामूर्ख’ बताया, पद से हटाने की मांग