फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप शेयर्स में निवेश करते हैं। इससे फंड मैनेजरों को उन क्षेत्रों में निवेश करने की स्वतंत्रता मिलती है जहां अवसर सबसे आकर्षक लगते हैं। यह फ्लक्सिबिलिटी निवेशकों को बदलते मार्केट सायकल्स से फायदा उठाने में मदद करता है। साथ ही उन्हें एक ही डायवर्सिफाइड फंड के माध्यम से निवेश करने में भी मदद करता है। ये उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हैं जो विभिन्न मार्केट कैप शेयरों में डायनामिक असेट एलोकेशन के साथ लॉन्ग टर्म बढ़ोतरी चाहते हैं। फ्लेक्सी कैप फंड को लेकर एंबीशन फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश भूतड़ा ने क्या कहा, जानने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…
Source: https://www.bhaskar.com/business/market/news/rajesh-bhutda-flexi-cap-fund-long-term-growth-investors-136994373.html




