Latest Entertainment News कभी शादीशुदा प्रोड्यूसर संग जुड़ा नाम, कभी फैशन डिजाइनर संग वायरल हुई फोटो, फिर भी 37 साल में सिंगल है एक्ट्रेस

[ad_1]

Last Updated:

फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली वाणी कपूर अपनी बोल्डनेस, बेबाक अंदाज और बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. स्क्रीन पर चाहे वे ‘बेफिक्रे’ में एक आजाद ख्याल लड़की का किरदार निभाएं या ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में एक जटिल भूमिका, वे हमेशा प्यार के मामलों में काफी सुलझी हुई नजर आती हैं. लेकिन असल जिंदगी में वाणी कपूर का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है इस बारे में कोई नहीं जानता-

वाणी कपूर का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा लेकिन असल में एक्ट्रेस किसे डेट कर रही हैं ये आजतक एक मिस्ट्री है. आज के दौर में जहां ‘हुक-अप कल्चर’ और ‘कैजुअल डेटिंग’ आम बात हो गई है, वाणी कपूर खुद को पुराने ख्यालात वाली यानी ‘ओल्ड स्कूल गर्ल’ मानती हैं. अपने कई इंटरव्यूज में उन्होंने साफ किया है कि उन्हें आज का मॉडर्न डेटिंग सीन समझ नहीं आता.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

वाणी का कहना है कि वे प्यार में वफादारी और स्थिरता को सबसे ऊपर रखती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो कैजुअल डेटिंग कर सकें. मुझे गहरा और मतलब वाला रिश्ता चाहिए. अगर मुझे किसी से प्यार होगा, तो वह सौ फीसदी होगा, वरना नहीं होगा’. यह बयान उनके व्यक्तित्व को समझने के लिए काफी है. वे उन एक्ट्रेसेस में से नहीं हैं जो सिर्फ चर्चा में रहने के लिए लिंक-अप की खबरों को हवा दें.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

वाणी कपूर के करियर की शुरुआत यश राज फिल्म्स (YRF) के साथ हुई और यही बात उनके लिए सबसे बड़ी अफवाह का कारण भी बनी. जब वाणी को बैक-टू-बैक YRF की बड़ी फिल्में (जैसे ‘बेफिक्रे’ और ‘वॉर’) मिलीं, तो इंडस्ट्री के गॉसिप गलियारों में दबी जुबान में यह बातें होने लगीं कि वे आदित्य चोपड़ा की ‘पसंदीदा’ हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

Add News18 as
Preferred Source on Google

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया ट्रोल्स ने बिना किसी आधार के यह कहना शुरू कर दिया कि वाणी और आदित्य चोपड़ा के बीच नजदीकी है. यह अफवाहें तब और तेज हुईं जब वाणी 3 साल तक स्क्रीन से गायब रहीं और फिर अचानक बड़ी फिल्म के साथ लौटीं. हालांकि ये महज अफवाहें थीं. वाणी कपूर और आदित्य चोपड़ा का अफेयर नहीं था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

आदित्य चोपड़ा अपनी पत्नी रानी मुखर्जी के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं. वाणी कपूर के लिए आदित्य सिर्फ एक मेंटर और गुरु रहे हैं. YRF ने हमेशा अपनी टैलेंट को सपोर्ट किया है, चाहे वह अनुष्का शर्मा हों, परिणीति चोपड़ा हों या वाणी. वाणी ने हमेशा इन अफवाहों पर गरिमापूर्ण चुप्पी साधी और अपने काम से जवाब दिया.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

आदित्य चोपड़ा के बाद वाणी कपूर का नाम निखिल थम्पी संग जुड़ा था. दोनों को कई बार साथ देखा गया था. निखिल वाणी के काफी क्लोज दोस्त रहे हैं. अगर वाणी कपूर का नाम किसी के साथ सबसे ज्यादा जोड़ा गया, तो वे हैं मशहूर फैशन डिजाइनर निखिल थम्पी (Nikhil Thampi) थे.. सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री अक्सर फैंस का ध्यान खींचती रही है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

कुछ साल पहले, वाणी और निखिल अक्सर एक-दूसरे की तस्वीरों पर प्यारे कमेंट्स करते थे और पार्टियों में साथ देखे जाते थे. एक बार वाणी ने इंस्टाग्राम पर निखिल के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ‘My Everything’ (मेरा सब कुछ) जैसा कैप्शन लिखा था, जिसने इन अफवाहों को हवा दी थी. फैंस को लगा कि शायद वाणी ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि समय के साथ यह साफ हो गया कि वाणी और निखिल बेहद करीबी दोस्त हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

बॉलीवुड में अक्सर गहरी दोस्ती को प्यार का नाम दे दिया जाता है. वाणी ने कभी इस रिश्ते को ‘बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड’ का टैग नहीं दिया. वे दोनों एक-दूसरे को अपना सपोर्ट सिस्टम मानते हैं, लेकिन यह रिश्ता रोमांस से ज्यादा दोस्ती का है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग के दौरान वाणी कपूर और रणवीर सिंह की केमिस्ट्री ने सिल्वर स्क्रीन पर आग लगा दी थी. पेरिस में शूट हुई इस फिल्म में दोनों के बीच इतने बोल्ड सीन्स थे कि लोगों को लगा कि रियल लाइफ में भी इनके बीच कुछ चल रहा है. हालांकि ये भी सिर्फ एक अफवाह थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

एक्ट्रेस ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि रणवीर सेट पर उन्हें चिढ़ाने के लिए अपनी उंगली उनकी नाक में डालने की कोशिश करते थे. यह दिखाता है कि उनके बीच का रिश्ता कितना सहज और शरारत भरा था. वाणी ने स्पष्ट किया कि रणवीर उनके लिए एक ‘सपोर्टिव को-स्टार’ से ज्यादा कुछ नहीं थे, और वैसे भी रणवीर उस समय दीपिका पादुकोण के साथ गंभीर रिश्ते में थे.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

साल 2024-25 तक की जानकारी के अनुसार, वाणी कपूर सिंगल हैं. उन्होंने हाल ही में एक टॉक शो में बताया कि वे अभी किसी को डेट नहीं कर रही हैं. उनका पूरा फोकस अपने करियर और खुद को बेहतर बनाने पर है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

वाणी का कहना है कि वे प्यार की तलाश में नहीं हैं, बल्कि वे इंतजार कर रही हैं कि प्यार खुद उन तक आए. उनका मानना है कि ‘शादी कोई रेस नहीं है जिसे एक उम्र तक पूरा करना जरूरी हो. मैं तब शादी करूंगी जब मुझे कोई ऐसा मिलेगा जिसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी बिना किसी समझौते के बिता सकूं’. (फोटो साभार इंस्टाग्राम vaanikapoor)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

कभी शादीशुदा प्रोड्यूसर संग जुड़ा नाम, कभी फैशन डिजाइनर संग वायरल हुई फोटो

[ad_2]
कभी शादीशुदा प्रोड्यूसर संग जुड़ा नाम, कभी फैशन डिजाइनर संग वायरल हुई फोटो, फिर भी 37 साल में सिंगल है एक्ट्रेस