ऑस्ट्रेलियन ओपन में तेरेजा वैलेंटोवा ने उलटफेर किया: ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी माया जॉइंट को हराया; डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज दूसरे राउंड में पहुंची Today Sports News

[ad_1]

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी माया जॉइंट को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड रैंकिंग 31 की जॉइंट को चेक गणराज्य की 18 साल की खिलाड़ी तेरेजा वैलेंटोवा ने सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। वैलेंटोवा की वर्ल्ड रैंकिंग 54 है। वहीं, विमेंस सिंगल्स की डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज ने भी जीत के साथ शुरुआत की है।

इस हार के साथ जॉइंट न सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, बल्कि दूसरे दौर में पहुंचने पर मिलने वाली 2.25 लाख डॉलर (करीब 1.8 करोड़ रुपए) की इनामी राशि से भी वंचित रह गईं।

मंगलवार को मेलबर्न के जॉन केन एरिना में खेले गए मुकाबले में जॉइंट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 19 साल की खिलाड़ी ने मैच में 8 डबल फॉल्ट किए, 5 बार उनकी सर्विस ब्रेक हुई और उन्हें कुल 17 ब्रेक पॉइंट का सामना करना पड़ा।

मैच जीतने के बाद वैलेंटोवा ने कहा,’यह मेरे लिए अविश्वसनीय है। साल की शुरुआत में मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। मैं ITF टूर्नामेंट खेल रही थी और अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन ड्रॉ में जीत दर्ज कर रही हूं।

मैच के बाद टेरेजा वैलेंटोवा और माया जॉइंट ने हाथ मिलाया।

मैच के बाद टेरेजा वैलेंटोवा और माया जॉइंट ने हाथ मिलाया।

मैडिसन कीज ने यूक्रेन की ओलेक्सांद्रा ओलीनिकोवा को हराया डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज ने शुरुआती दबाव झेलने के बाद पहले दौर में यूक्रेन की ओलेक्सांद्रा ओलीनिकोवा को 7-6 (6), 6-1 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। रॉड लेवर एरीना में खेले गए मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त कीज शुरुआत में लय में नहीं दिखीं। पहले सेट में वह 0-4 से पीछे हो गईं, लेकिन शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को टाईब्रेक तक ले गईं। टाईब्रेक में भी ओलीनिकोवा ने 4-0 की बढ़त बना ली थी और उनके पास दो सेट पॉइंट्स भी थे, लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकीं। यहीं से कीज को वापसी का मौका मिला और उन्होंने पहला सेट अपने नाम कर लिया। यह सेट एक घंटा 12 मिनट तक चला। वही,दूसरा सेट उन्होंने आसानी से जीत लिया। मैच के बाद ऑन-कोर्ट इंटरव्यू में कीज़ ने कहा,’शुरुआत में मैं बहुत नर्वस थी। लेकिन मैं खुश हूं कि मैं वापस आई और यह मैच जीत पाई।’

टायला प्रेस्टन की पहली ग्रैंड स्लैम सिंगल्स में जीत

वहीं, युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टायला प्रेस्टन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुभवी चीनी खिलाड़ी झांग शुआई को 6-3, 2-6, 6-3 से हराया। यह प्रेस्टन की ग्रैंड स्लैम में पहली एकल जीत है, जो उन्होंने तीसरे प्रयास में हासिल की। 20 साल की प्रेस्टन को टूर्नामेंट में वाइल्डकार्ड एंट्री मिली थी। इससे पहले वह होबार्ट इंटरनेशनल के सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्होंने पूर्व यूएस ओपन चैंपियन एम्मा राडुकानु को हराया था।

मैच के बाद प्रेस्टन ने कहा,’यह मेरी पहली ग्रैंड स्लैम जीत है और इसका मेरे लिए बहुत मतलब है। मेरे माता-पिता और बहन का यहां होना इसे और खास बनाता है।’

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने के बाद टायला प्रेस्टन की प्रतिक्रिया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने के बाद टायला प्रेस्टन की प्रतिक्रिया।

1992 के बाद पहली बार 5 ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं दूसरे दौर में

प्रेस्टन के अलावा टालिया गिब्सन, प्रिसिला होन, स्टॉर्म हंटर और अजला टॉमल्यानोविच भी दूसरे दौर में पहुंच चुकी हैं। यह उपलब्धि 1992 के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम में देखने को मिली है।

मेन्स में एलेक्स डी मिनॉर, जॉर्डन थॉम्पसन और रिंकी हिजिकाता ने पहले दौर में जीत दर्ज की।

अब तक दूसरे दौर में पहुंचने वाली इन जीतों के दम पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कुल 18 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रुपए) की इनामी राशि अर्जित की है। इस साल मेलबर्न पार्क में 21 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिंगल्स ड्रॉ में उतरे थे।

__________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने संन्यास लिया: बोलीं- घुटने की समस्या से परेशान थी; आखिरी बार 2023 में सिंगापुर ओपन में खेली थीं

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रोफेशनल बैडमिंटन से संन्यास लेने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि घुटने की पुरानी बीमारी के कारण अब उनके लिए खेलना संभव नहीं रह गया है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ऑस्ट्रेलियन ओपन में तेरेजा वैलेंटोवा ने उलटफेर किया: ऑस्ट्रेलिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी माया जॉइंट को हराया; डिफेंडिंग चैंपियन मैडिसन कीज दूसरे राउंड में पहुंची