स्ट्राइप्ड टाइगर बटरफ्लाई चंडीगढ़ की राज्य तितली घोषित: वन्यजीव लर्निंग सेंटर बनाने के निर्देश; प्रशासक की अध्यक्षता​​​​​​​ में हुई बैठक – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

राज्य वन्यजीव बोर्ड (SBWL) की बैठक में स्ट्राइप्ड टाइगर बटरफ्लाई को चंडीगढ़ की राज्य तितली घोषित किया गया।

चंडीगढ़ में वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा एक अहम फैसला लिया गया है। राज्य वन्यजीव बोर्ड (SBWL) की बैठक में स्ट्राइप्ड टाइगर बटरफ्लाई को चंडीगढ़ की राज्य तितली घोषित किया गया। यह बैठक सोमवार को पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की अ

.

बैठक में कुल छह अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रशासक ने सुखना वाइल्डलाइफ सेंचुरी के आसपास ईको-सेंसिटिव जोन की स्थिति और पहले लिए गए फैसलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि वन्यजीव और पर्यावरण से जुड़े मामलों की नियमित निगरानी के लिए राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक हर छह महीने में होनी चाहिए।

बैठक में मेयर हरप्रीत कौर बबला, गृह सचिव-सह-वन एवं वन्यजीव सचिव मंदीप सिंह बराड़, मुख्य वन्यजीव वार्डन सौरभ कुमार, आईजी पुलिस पुष्पेंद्र कुमार समेत बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

राज्य तितली को लेकर जागरूकता अभियान

स्ट्राइप्ड टाइगर बटरफ्लाई को राज्य तितली घोषित करने के बाद वन एवं वन्यजीव विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को इस नई राज्य पहचान के बारे में जानकारी दी जाएगी।

चंडीगढ़ प्रशासक बैठक लेते हुए।

सुखना झील और सुखोमाजरी परियोजना की सराहना

बोर्ड के सदस्य डॉ. एस. एस. ग्रेवाल ने सुखोमाजरी परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि सुखना झील का जलग्रहण क्षेत्र बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने मिट्टी और नमी संरक्षण, गाद रोकने और झील में नियमित पानी पहुंचाने के लिए वन विभाग के प्रयासों को अहम बताया।

वन्यजीव लर्निंग सेंटर बनाने के निर्देश

प्रशासक ने वन एवं वन्यजीव विभाग को निर्देश दिए कि वन्यजीवों और उनके आवास में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही छात्रों और आम लोगों के लिए वन्यजीव लर्निंग सेंटर, जैसे जैविक पार्क या एनक्लोजर स्थापित करने की संभावनाएं भी तलाशने को कहा गया, ताकि लोग प्रकृति और वन्यजीवों के बारे में सीख सकें।

[ad_2]
स्ट्राइप्ड टाइगर बटरफ्लाई चंडीगढ़ की राज्य तितली घोषित: वन्यजीव लर्निंग सेंटर बनाने के निर्देश; प्रशासक की अध्यक्षता​​​​​​​ में हुई बैठक – Chandigarh News