चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने करवाए 10 मकान खाली: बकाया राशि न देने पर कार्रवाई, पहले ही आवंटन किया रद्द, बकायेदारों को चेतावनी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ स्थित धनास के स्मॉल फ्लैट्स में सोमवार को चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई उन मकानों पर की गई, जिनका आवंटन लंबे समय से बकाया राशि जमा न करने के कारण रद्द किया जा चुका था। कार्रवाई के दौरान कुल 10 मकानों को खाली कराया गया। खाली कराए गए मकानों में मकान नंबर 1062-ए, 923, 619-सी, 735, 456, 1577, 1298, 1496-ए, 1908-ए और 1841-बी शामिल हैं। हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इन मकानों पर बकाया राशि लंबे समय से जमा नहीं की जा रही थी, जिस कारण पहले ही आवंटन रद्द कर दिया गया था। अब इन मामलों में बकाया रकम को भूमि राजस्व की तरह वसूला जाएगा। बकायेदारों को चेतावनी चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने सभी आवंटियों और लाइसेंसधारकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि जिन पर भी बकाया राशि है, वे उसे तुरंत जमा कराएं। ऐसा न करने पर उनके मकान का आवंटन रद्द कर खाली कराने की कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारियों ने साफ किया कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी को भी बिना भुगतान के मकान पर कब्जा रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

[ad_2]
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने करवाए 10 मकान खाली: बकाया राशि न देने पर कार्रवाई, पहले ही आवंटन किया रद्द, बकायेदारों को चेतावनी – Chandigarh News