in

Charkhi Dadri News: बिन्नी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दादरी चैंपियन ने जीता क्रिकेट मैच Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: बिन्नी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दादरी चैंपियन ने जीता क्रिकेट मैच  Latest Haryana News



विजन अकादमी में मौजूद क्रिकेट मुकाबले की विजेता दादरी चैंपियन टीम। संवाद

विजन क्रिकेट अकादमी में खेला गया मैत्रीपूर्ण मैच, 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादरी वॉरियर्स की टीम 43 रन पर सिमटी

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। शहर स्थित द विजन क्रिकेट अकादमी में मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया। दादरी चैंपियन व स्पार्टन वॉरियर्स टीम के बीच खेले गए मैच में दादरी चैंपियन टीम विजेता बनी। बिन्नी को मैन ऑफ द मैच और श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब मिला।

कोच रोहित सोलंकी ने बताया कि दादरी चैंपियन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में गजेंद्र व बिन्नी पिच पर पहुंचे और गजेंद्र ने 20 और बिन्नी ने 8 रन बनाए। इसके बाद अजय सहवाग पिच पर उतरे और 15 गेंदों पर दो छक्कों व एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। अजय ने 12 व दीपक ने 10 रन का योगदान दिया। दादरी चैंपियन टीम ने वॉरियर्स को 113 रन का लक्ष्य दिया। वॉरियर्स टीम के गेंदबाज जिन ने 2, दिनेश ने 3, सुनील, संजय व अमित ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इसके बाद वॉरियर्स टीम बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत खराब रही और एक के बाद एक कर बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे और पूरी टीम 43 रन पर ऑलआउट हो गई। दादरी चैंपियन के गेंदबाज बिन्नी ने 4 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं, श्रेष्ठ बल्लेबाज दीपक व मैन ऑफ द सीरीज दिनेश वर्मा रहे।

इस दौरान अंपायर की भूमिका देव शर्मा व जगबीर लारा ने निभाई। कोच रोहित सोलंकी ने विजेता टीम को बधाई दी और दोनों टीमों का उत्साहवर्धन किया।

फोटो- 03

विजन अकादमी में मौजूद क्रिकेट मुकाबले की विजेता दादरी चैंपियन टीम। संवाद


Charkhi Dadri News: बिन्नी के ऑलराउंड प्रदर्शन से दादरी चैंपियन ने जीता क्रिकेट मैच

Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: 34 फीट सड़क अतिक्रमण के बाद बची 20 फीट  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 34 फीट सड़क अतिक्रमण के बाद बची 20 फीट haryanacircle.com