Rohtak News: रिठाल गांव में लोन की रिकवरी करने गई बैंक की टीम को बनाया बंधक, मैनेजर पर तानी पिस्तौल Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक। रिठाल नरवाल गांव में लोन की रिकवरी करने गई बैंक की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। साथ ही खुद को गांव का सरपंच बताकर एक युवक ने पिस्तौल तान दी। धमकी दी कि अगर दोबारा गांव में आए तो जान से मार दूंगा। सदर थाने में आरोपियाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस को दी शिकायत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) भालौठ के प्रबंधक नवीन मोर ने बताया कि 16 जनवरी को साथी प्रवीन कुमार व सौरभ शर्मा के साथ बकाया लोन की रिकवरी करने के लिए रिठाल नरवाल गांव में गए थे।

लोन देने वाले मंजीत ने कंबाइन खरीदी थी जिसकी 1.38 लाख की किस्त बकाया है। घर पर गांव निवासी मंजीत की मां ने बताया कि मंजीत घेर में गया हुआ है। वह घेर में गए तो मंजीत के साथ छह-सात युवक मिले।

रिकवरी को लेकर बातचीत हुई तो मोहित नाम का युवक आया और बोला कि मैं गांव का सरपंच हूं। आरोपी गाली-गलौच करते हुए धमकी देने लगा और बैंक की टीम को एक कमरे में बंधक बना दिया।

बोला कि तीनों को जाने मत देना, अभी आता हूं। थोड़ी देर बाद मोहित आया। उसके हाथ में देशी पिस्तौल था। उसे अनलॉक करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके साथियों ने शांत करने का प्रयास किया।

थोड़ी देर बाद आरोपी ने तीनों बैंक कर्मियों को कमरे से बाहर की तरफ खदेड़ते हुए कहा कि दोबारा गांव में आए तो जान से मार दूंगा।

बॉक्स

नकली पुलिसकर्मी लेकर आए बैंककर्मी, नहीं बनाया बंधक

सरपंच प्रतिनिधि मोहित का कहना है कि बैंककर्मी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। एक तो नकली पुलिसकर्मी लेकर जबरन घर में घुस आए। ऊपर से झूठा केस दर्ज करवा दिया। केवल यह कहा गया था कि गांव में आने से पहले सरपंच को अवगत कराना चाहिए।

वर्जन

रिठाल गांव में बैंककर्मियों को बंधक बनाने का मामला सामने आया था। एफआईआर दर्ज कर जांच कर रहे हैं। दूसरे पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। -इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, प्रभारी थाना सदर

[ad_2]
Rohtak News: रिठाल गांव में लोन की रिकवरी करने गई बैंक की टीम को बनाया बंधक, मैनेजर पर तानी पिस्तौल