[ad_1]
Last Updated:
सर्दियों में ठंडे पानी में हाथ डालकर घर साफ करना काफी मुश्किल होता है. लेकिन स्पिन मॉप, स्प्रे मॉप, वाइपर या माइक्रोफाइबर पैड जैसी स्मार्ट तकनीक और देसी जुगाड़ के जरिए अब बिना पानी छुए फर्श पोछना आसान हो गया है. इसके अलावा चिमटे से कपड़ा निचोड़ना भी हाथ को ठंड से बचाने का एक असरदार तरीका है.
सर्दियों में फर्श साफ करना सबसे मुश्किल काम लग सकता है. बार-बार ठंडे पानी में हाथ डालने से हाथ सुन्न हो जाते हैं, जिससे न केवल काम धीमा हो जाता है, बल्कि ठंड से बीमार पड़ने का डर भी बना रहता है.

उत्तर भारत में सर्दियों की कड़ाके की ठंड में सुबह का घर का काम करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. रसोई का काम जल्दी निपट जाता है, लेकिन फर्श पोछना भारी लगने लगता है क्योंकि बार-बार ठंडे पानी में हाथ डालना पड़ता है.

आजकल बाजार में ऐसे कई पोछा उपकरण उपलब्ध हैं, जिनसे हाथ गीले किए बिना फर्श साफ किया जा सकता है. ये साधन न केवल समय की बचत करते हैं, बल्कि ठंड के मौसम में बीमार पड़ने का डर भी कम कर देते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

स्पिन पोछा यंत्र में ऐसा सिस्टम होता है, जिससे आप पोछे को बाल्टी में घुमाकर धो और निचोड़ सकते हैं. इसमें हाथ लगाने की जरूरत नहीं होती, बस पैरों या हैंडल के प्रेस से पोछा पूरी तरह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है.

स्प्रे पोछा में हैंडल के पास एक छोटी पानी की बोतल लगी होती है. इसमें पानी और क्लीनर भर दें. जैसे ही बटन दबाया जाता है, फर्श पर पानी छिड़कता है और पोछा से सफाई हो जाती है. इसमें बार-बार पानी बदलने या पोछा निचोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती.

अगर आप नया पोछा यंत्र नहीं लेना चाहते तो वाइपर का उपयोग करें. पुराने तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर वाइपर में बांध दें. इस तरह खड़े रहकर फर्श साफ किया जा सकता है और हाथ भी गीले नहीं होंगे.

अगर कपड़ा खुद निचोड़ना ही पड़े तो बड़े किचन चिमटे का इस्तेमाल करें. कपड़े को चिमटे से पकड़कर गर्म पानी में डुबोएं और मरोड़ें. इससे हाथ पानी के संपर्क में नहीं आएंगे और फर्श की सफाई आसानी से पूरी हो जाएगी.
[ad_2]

