[ad_1]
{“_id”:”696ce4ff609631871405b1a3″,”slug”:”directorate-of-education-strict-on-toilet-arrangements-in-schools-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-77425-2026-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: स्कूलों में शौचालय व्यवस्था पर शिक्षा निदेशालय सख्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शौचालय के निर्माण, उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट मांगी
संवाद न्यूज एजेंसी
गुरुग्राम। स्कूलों में शौचालय व्यवस्था पर शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। स्कूल खुलने से पहले जिले के प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शौचालय के निर्माण, उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
निदेशालय के मुताबिक स्कूल परिसरों में शौचालयों की बदहाल स्थिति और सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देशों में संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्कूलों में शौचालय पूरी तरह से कार्यशील हो और उनकी नियमित सफाई हो, ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान यदि कहीं गंदगी पाई जाती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी तय की जाएगी।
निदेशालय की ओर से उन स्कूलों की जानकारी मांगी गई है जहां लड़कों और लड़कियों के लिए शौचालय का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। ऐसे स्कूलों क शौचालयों के निमार्ण से पहले एस्टीमेट, कार्ययोजना और वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट देनी होगी। साथ ही स्कूलों को मौजूदा शौचालयों की फोटो भी साझा करनी होगी। इस संंबंध में निर्देश जारी किए गए थे लेकिन कई जिलों से अब तक पूरी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
वर्जन
जिले के सभी प्राथमिक, मिडिल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से रिपोर्ट मांगी गई है। सभी स्कूलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसे जल्द ही निदेशालय भेजा जाएगा। – सत्यनारायण यादव, एपीसी, समग्र शिक्षा विभाग गुरुग्राम।
[ad_2]
Gurugram News: स्कूलों में शौचालय व्यवस्था पर शिक्षा निदेशालय सख्त



