{“_id”:”696d4b3ad2e83079c000af1d”,”slug”:”a-young-mans-mobile-phone-was-snatched-in-old-housing-board-colony-rohtak-news-c-17-roh1019-796726-2026-01-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में युवक का मोबाइल छीना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रोहतक। ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर आजाद नगर के युवक मोहित जांगड़ा का मोबाइल ले गया। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को शिकायत में मोहित ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे परिचित युवक के साथ कार से आया था। कार चालक ने उसे सड़क किनारे उतार दिया। जब वह ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की मार्केट से 500 मीटर दूर था तभी पीछे से बाइक सवार आया और मोबाइल फोन छीनकर ले गया। पुलिस घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच कर रही है। ब्यूरो
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak News: ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में युवक का मोबाइल छीना